scriptरायसेन में पन्द्रह नकलची पकड़ाए | Holding fifteen imitator in Raisen | Patrika News

रायसेन में पन्द्रह नकलची पकड़ाए

locationरायसेनPublished: Mar 13, 2019 12:04:36 pm

Submitted by:

Rajesh Yadav

दसवीं कक्षा के विज्ञान विषय के प्रश्र-पत्र में जिले भर में कुल १९ नकल प्रकरण बनाए गए।
 
 

news

रायसेन में पन्द्रह नकलची पकड़ाए

रायसेन. इन दिनों कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। रायसेन शहर में दसवीं, बारहवीं की परीक्षा के लिए सात केन्द्र बनाए गए हैं। जबकि जिले भर में दसवीं की परीक्षा 72 एवं बारहवीं कक्षा की परीक्षा 65 केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है। मंगलवार को दसवीं कक्षा के लिए विज्ञान विषय का प्रश्र-पत्र हुआ। इस दौरान जिले भर में कुल 19 नकल प्रकरण बनाए गए। इनमें सबसे अधिक जिला मुख्यालय पर 15 नकलचियों को पकड़ा गया। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सबसे अधिक दस नकल प्रकरण शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में बनाए गए।

इसके अलावा तीन नकलची शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल और दो नकलची सरस्वती विद्या मंदिर में पकड़े गए। रायसेन शहर में सभी नकल प्रकरण जिला शिक्षा अधिकारी आलोक खरे द्वारा बनाए गए। जबकि तीन छात्रों को शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सिलवानी में नकल करते हुए पकड़ा गया। इसके अलावा संयुक्त संचालक दल द्वारा शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल गौहरगंज में एक नकल प्रकरण बनाया गया। इससे पहले सिलवानी में आठ मार्च को 15 नकल प्रकरण और नौ मार्च को फिर से नौ प्रकरण बनाए जा चुके हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो