scriptबायपास से ऐतिहासिक सीतातलाई तक तिरंगा लेकर बनाई मानव श्रृंखला | Human chain formed by carrying tricolor from bypass to Sitatalai | Patrika News

बायपास से ऐतिहासिक सीतातलाई तक तिरंगा लेकर बनाई मानव श्रृंखला

locationरायसेनPublished: Aug 08, 2022 12:27:41 am

आजाद अध्यापक संघ के साथ अधिकारी और बच्चों ने भी लहराए देश की शान तिरंगे

आजाद अध्यापक संघ के साथ अधिकारी और बच्चों ने भी लहराए देश की शान तिरंगे

बायपास से ऐतिहासिक सीतातलाई तक तिरंगा लेकर बनाई मानव श्रृंखला

रायसेन. हर घर तिरंगा अभियान के तहत रविवार को अध्यापक संघ जिला इकाई ने सीता तलाई धाम के योगियों के साथ बायपास से सीता तलाई धाम तक मानव श्रृंखला बनाकर तिरंगा फहराने का संदेश दिया। मानव श्रृंखला और रैली में बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं, बच्चे और अधिकारी शामिल हुए। सभी ने संकल्प लिया कि अपने घर पर 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराएंगे। अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रकाश सक्सेना ने अंकुर अभियान के तहत सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि एक वृक्ष लगाकर वायुदूत एप पर तिरंगा के साथ फोटो अपलोड करें। संकल्प लें कि पौधे का संरक्षण पेड़ बनने तक करें। मानव श्रृंखला में एसडीएम एलके खरे, संदीप दुबे, जितेंद्र शर्मा, आशीष वर्मा, अखिलेश धोरे, अनवेश सक्सेना, राकेश अहिरवार, चतर सिंह, विनय शाक्य, सुरेंद्र आगरे, राजेश मीना, नीरज सक्सेना, पुष्पेंद्र सक्सेना, रूबी तिवारी, अर्चना श्रीवास्तव, नीतू यादव, योगिता सक्सेना, शीला यादव, उर्मिला मेहरा, आदि सक्सेना, अभिषेक राजपूत, सुधीर खरे आदि शामिल हुए।

घर-घर फहराओ तिरंगा, युवाओं ने दिया संदेश
सलामतपुर. हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों में जागरुकता लाने के लिए ग्राम पंचायत सुनारी सलामतपुर में रविवार को विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में लगभग 80 मोटर साइकिलों पर युवक सवार होकर निकले। यात्रा भोपाल विदिशा रोड पर स्थित द्वारकाधीश मंदिर से प्रारंभ होकर कस्बा के मुख्य मार्गों से होती हुई श्रीराम नगर कॉलोनी, आदर्श नगर, गल्ला मंडी, रातातलाई, बडऩपुर, सुनारी रोड़ से होते हुए ग्राम पंचायत कार्यालय पर संपन्न हुई। इसका आयोजन नवनिर्वाचित सरपंच लक्ष्मीबाई के नेतृत्व में किया गया था।इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह राजपूत ने सभी नागरिकों से हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता निभाते हुए अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा अवश्य लगाएं।

छात्रों ने निकाली तिरंगा रैली
दीवानगंज. हर-घर झंडा अभियान के अंतर्गत दीवानगंज के एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने तिरंगा रैली निकाली। रैली प्रमुख मार्गों से होकर गुफा मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। यहां पर छात्रों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ पौधे रोपे। इस मौके पर स्कूल प्राचार्य टीडी मेश्राम, गायत्री गढ़वाल, शिक्षक संजय जैन, नईम खान, रीता कुबेर, वंदना त्रिवेदी, प्रतिभा शर्मा, कल्पना श्रीवास्तव, मोहन नायक, गीता नायक, गुड्डी बाई, सुरेश विश्वकर्मा, कुसुमलता चतुर्वेदी, शीला शाक्य, राजश्री सहित अनेक ग्रामवासी शामिल हुए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो