scriptसुरखी व बेगमगंज में भी विधायक का फर्ज निभाऊंगा | I will also take the charge of MLA in Sukhi and Begumganj | Patrika News

सुरखी व बेगमगंज में भी विधायक का फर्ज निभाऊंगा

locationरायसेनPublished: Jan 04, 2019 11:09:12 pm

सुरखी व सिलवानी बेगमगंज विधानसभा एक दूसरे से जुड़े हैं। मेरा यहां से पुराना नाता है।

patrika news

Begumpanj ‘Sukhi and Silwani Begumganj assembly are connected to each other. I have an old relationship here Congress workers should not be discouraged that your MLA does not win. I will take the responsibility of the legislator at both Sukhi and Begumganj and will keep the workers morale up.

बेगमगंज. ‘सुरखी व सिलवानी बेगमगंज विधानसभा एक दूसरे से जुड़े हैं। मेरा यहां से पुराना नाता है। कांग्रेस कार्यकर्ता इस बात पर हतोत्साहित न होना कि तुम्हारा विधायक नहीं जीता है। मैं सुरखी व बेगमगंज दोनों जगह ही विधायक का फर्ज निभाऊंगा और कार्यकर्ताओं को मनोबल को बरकरार रखूंगा। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री बनने के बाद प्रथम नगरागमन पर राजेन्द्र सिंह तोमर के निवास पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोंिवद सिंह राजपूत ने कही।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ आगामी लोकसभा की तैयारी में जी जान से जुट जाएं। मैं आपके कांधे से कांधा मिलाकर साथ हूं। मंत्री राजपूत का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया। तोमर के निवास पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया।
स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश यादव, बाबूलाल पंथी, आईएस बुंदेला, अख्तर लाला, विजय सिंह घोषी, नरेन्द्र जैन पारा, शमीम मैनेजर, बीएल शर्मा, हनीफ मुंशी, सगीर अली, गोविंद साहू, संजीव ओसवाल, सचिन तोमर, राशिद मंसूरी, विपिन तोमर, अकरम पटेल, सलीम तन्हा, जफर शाह, निजामुल हसन, अशोक जैन आदि मौजूद थे।
गैरतगंज में भी किया स्वागत
गैरतगंज. मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत कुछ देर के लिए गैरतगंज मेंभी रुके। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शाल-श्रीफल एवं मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान राजपूत ने कहा कि जनता ने जो बदलाव चाहा है और समर्थन कांग्रेस को दिया है, उसके लिए कांग्रेस पार्टी जनता की आभारी है।
शिक्षा मंत्री डॉ. चौधरी का नगर आगमन पर स्वागत
उदयपुरा. स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी का शुक्रवार को नगर आगमन पर भव्य स्वागत हुआ। सिलवानी रोड से प्रारंभ हुआ यह स्वागत का सिलसिला बोरास रोड तक चलता रहा। जहां सर्वप्रथम अतिथि शिक्षक संघ द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद बीआरसी एसके उपाध्याय के नेतृत्व में स्वागत किया गया। वहीं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश कौरव के नेतृत्व में भी स्वागत किया गया। मुख्य कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया।
जहां प्रभारी प्राचार्य एसपी मिश्रा के नेतृत्व में समस्त शिक्षकों और छात्रों द्वारा चौधरी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ गरीब तबके के व्यक्ति तक पहुंचे, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले यही हमारी सरकार की सोच है। अल्प समय के लिए नगर में रुककर वे बोरास की ओर निकल पड़े जहां भंडारे में शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो