पत्नी ने पति के विरुद्ध कराया प्रकरण दर्ज, तो क्षेत्रवासी हुए आक्रोशित
निष्पक्ष जांच की मांग को नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन
धर्मेन्द्र रघुवंशी के विरुद्ध पत्नी ने धारा ३७७ के तहत दर्ज कराया झूठा प्रकरण।
क्षेत्रवासियों ने आईजी के नाम ज्ञापन सौंपकर धारा ३७७ हटाने की मांग।
रायसेन
Published: April 30, 2022 10:13:30 pm
सिलवानी. शनिवार को नगर एवं क्षेत्र के नागरिकों ने थाना पहुंचकर नर्मदापुरम आईजी के नाम संबोधित ज्ञापन एसआई आरएस पांडेय को सौंपा। जिसमें कहा गया धर्मेन्द्र रघुवंशी उर्फ आदित्य के विरूद्ध बने प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर धारा 377 के तहत बने प्रकरण को समाप्त किया जाए। ज्ञापन में नागरिकों ने न्याय संगत कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि थाना सिलवानी में 27 अप्रेल को धर्मेन्द्र रघुवंशी उर्फ आदित्य के विरुद्ध उसकी पत्नी के आवेदन पर धारा 377 का प्रकरण दर्ज हुआ है। 28 दिसंबर 2021 को उसकी पत्नी को सुसराल सिलवानी से उनके पिता नवल किशोर रघुवंशी एवं छोटी बहन स्वेच्छा से स्वयं अपने साथ लेकर गए थे। लेकिन मायके पहुंचने के बाद सुसराल आने का मना करने लगी। उनके परिवार वाले रुपयों की मांग करने लगे।
दोनों परिवार की उपस्थिति में समाज के लोगों की बैठक में बुर्जुगों ने दोनों पक्षों की बात सुनकर निर्णय लिया गया था। पत्नी द्वारा पति पर लगाये गए सभी आरोप निराधार एवं झूठे है। इसके बाद पत्नी के परिजनों ने 30 लाख रुपए की मांग कर दी। रुपए नहीं देने पर धर्मेन्द्र रघुवंशी उर्फ आदित्य और उसके परिजनों को झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दी गई थी। फिर रुपए नहीं देने पर धर्मेन्द्र की पत्नी के परिजनों ने 27 अप्रेल पुलिस को आवेदन देकर धर्मेन्द्र रघुवंशी के विरुद्ध धारा 377 का झूठा प्रकरण बनवा दिया। वहीं पुलिस ने भी बिना कोई जांच किए प्रकरण दर्ज कर लिया। यह प्रकरण महिला हेल्प डेस्क रायसेन में विचाराधीन है। इस मामले को लेकर अन्य समाज के लोगों में भी आक्रोश है। ज्ञापन सौंपने वालों में महेश नामदेव, नारायण यादव, मुकेश राय, गजेन्द्र गुप्ता, श्याम साहू, दिनेश चौरसिया, प्रदीप कुशवाहा, फैजउल्ला खान, महेन्द्र यादव, शुभम साहू, फ ईम मंसूरी, मदन सिंह रघुवंशी, गोविन्द सोनी, रिंकू श्रीवास्तव, दुर्गा साह आदि मौजूद रहे।

पत्नी ने पति के विरुद्ध कराया प्रकरण दर्ज, तो क्षेत्रवासी हुए आक्रोशित
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
