scriptकहीं छोड़े जा रहा अधूरे निर्माण कार्य, कहीं निर्माण के लिए हो रहे भूमिपूजन | Incomplete construction work being left somewhere, Bhoomi Pujan | Patrika News

कहीं छोड़े जा रहा अधूरे निर्माण कार्य, कहीं निर्माण के लिए हो रहे भूमिपूजन

locationरायसेनPublished: Nov 27, 2019 11:17:45 pm

ठेकेदार द्वारा घटिया कार्य किया गया और सिर्फ नाम के लिए डामर डाल दिया गया था

Incomplete construction work being left somewhere, Bhoomi Pujan

Deewanganj. The 3.6 km route from the factory intersection to the railway station here had become extremely bad due to rain. Due to which substandard work was done by the contractor and the asphalt was put just for the name.They were not even filled from the asphalt to the pit. By laying a little bit of asphalt all over the road, it did only formalities. This was followed by 2 months of side filling by the contractor.

दीवानगंज. यहां फैक्ट्री चौराहा से लेकर रेलवे स्टेशन तक 3.6 किलोमीटर मार्ग की स्थिति बारिश में अत्यधिक खराब हो गई थी। जिस कारण ठेकेदार द्वारा घटिया कार्य किया गया और सिर्फ नाम के लिए डामर डाल दिया गया था।
डामर से गड्ढे तक भी नहीं भराए थे। थोड़ा-थोड़ा डामर पूरे रोड पर पर बिछाकर केवल औपचारिकता की। इसके 2 महीने बाद ठेकेदार द्वारा साइड भरने का काम किया गया। दोनों तरफ साइड भर दी गईं, लेकिन अंबाड़ी और दीवानगंज तालाब के पास पुलिया की खुदाई कर खुला छोड़ दिया। अब हालात ये हैं कि एक महीना से दोनों पुलिया खुदी पड़ी हैं, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है।
नहीं दिखती पुलिया, हो सकता है हादसा
ठेकेदार द्वारा इसका काम नहीं किया जा रहा है, जिस कारण वाहनों को आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस पुलिया में पानी भरा हुआ है। वाहन चलाने वाले रात के समय मोड़ होने के कारण इस पुलिया को देख नहीं पाते हैं, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। इस पुलिया के मार्ग को डायवर्ट कर दिया गया है, मगर अंधेरा होने के कारण इस पुलिया वाहन चालकों को नजर नहीं आती।
वार्ड चार में सीसी रोड के लिए भूमिपूजन
सिलवानी. नगर के वार्ड चार में सीसी रोड सहित विभिन्न वार्डों में सड़क निर्माण के लिए मंगलवार को नप अध्यक्ष मुकेश राय ने भूमिपूजन किया। अध्यक्ष मुकेश राय ने बताया कि निर्माण कार्य की समय सीमा तय की गई है। निर्माण एजेंसी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि गुणवत्ता पूर्ण एवं निर्धारित मापदंडों के तहत ही निर्माण किया जाए। इसमें लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। नगर के विभिन्न हिस्सों में नई सड़कों के बनने के बाद नागरिकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कार्यक्रम में कमलेश जाटव, सऊद भाई, इमरान भाई, पप्पू आदिवासी आदि पार्षद उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो