scriptपत्नी की मौत से गमगीन पति और दोस्त ने भी जान गंवाई | Inconsolable husband and friend died in Raisen | Patrika News
रायसेन

पत्नी की मौत से गमगीन पति और दोस्त ने भी जान गंवाई

पत्नी की मौत का मृत्यु प्रमाण लेकर लौट रहे युवक की मित्र सहित हादसे में मृत्यु
 
 

रायसेनDec 28, 2022 / 11:57 am

deepak deewan

raisen_husband.png

युवक की मित्र सहित हादसे में मृत्यु

रायसेन. अपनी पत्नी की मौत से पति गमगीन था. वह पत्नी का मृत्यु प्रमाण लेकर दुखी मन से घर लौट रहा था तभी एक वाहन ने उसे टक्कर मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस हादसे में उनके साथ बाइक पर बैठे दोस्त ने भी दम तोड़ दिया. पति—पत्नी के यूं अचानक चले जाने से हर कोई गमगीन हो उठा है. इधर दोस्त के परिजन भी विलाप कर रहे हैं.

जिले के थाना उमरावगंज की चौकी खरबई के तहत भोपाल रोड पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात ये हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि भोपाल से रायसेन की तरफ आ रही बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक गढ़ी निवासी 35 वर्षीय राजकुमार पुत्र मुन्नालाल प्रजापति के परिजनों ने बताया कि वह अपने मित्र सिहोरा इमलिया निवासी 34 वर्षीय नीलेश धाकड़ पुत्र इमरत सिह धाकड़ के साथ अपनी पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र लेने भोपाल गया था। यहां से वापस आते समय खरबई के पास उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर आए। यहां सुबह पीएम के बाद परिजनों को शवों को सौंपा गया। घटना की सूचना लगते ही उमरावगंज थाना प्रभारी हरिओम आस्ताया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बाइक को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

Hindi News / Raisen / पत्नी की मौत से गमगीन पति और दोस्त ने भी जान गंवाई

ट्रेंडिंग वीडियो