scriptहरी सब्जियों पर तीन से चार गुना तक बढ़ी महंगाई | Increase in green vegetables by three to four times | Patrika News

हरी सब्जियों पर तीन से चार गुना तक बढ़ी महंगाई

locationरायसेनPublished: Mar 26, 2019 05:04:03 pm

मार्च माह सब्जियों के दामों में जबरदस्त उछाल आया है। लगभग दस दिनों से दामों बढ़ोतरी का रुख बना हुआ है

patrika news

Raisen In March, there was a tremendous surge in the prices of vegetables. The trend of price hike remained almost ten days. It is being told that the arrivals are decreasing, hence this situation has remained. During this time, the prices of many vegetables have gone upto three to four times, the vegetables sold in the winter season have also reached two times the prices.

रायसेन. मार्च माह सब्जियों के दामों में जबरदस्त उछाल आया है। लगभग दस दिनों से दामों बढ़ोतरी का रुख बना हुआ है। बताया जा रहा है कि आवक कम हो रही, इसलिए यह स्थिति बनी है। इस दौरान कई सब्जियों के दाम जहां तीन से चार गुना तक महंगे हो गए हैं, तो सर्दी के मौसम में सस्ती बिकने वाली सब्जियां भी दो गुने दामों तक पहुंच गई हैं।
दो माह पहले आलू, मटर, फू लगोभी, पत्तागोभी, टमाटर सेमफली सहित आदि सब्जियों की आवक अधिक होने से ग्राहकों को सस्ते दामों में मिल रही थीं, लेकिन मंडी में सब्जी की आवक कम हो जाने से दामों में भी तेजी से इजाफा होने लगा है। ऐसी स्थिति में लोग दाल खाने लगे हैं।
रसोई का बजट डोला
आलू को छोड़कर बाकी सब्जियों की आवक घटने से लगातार दामों में इजाफ ा हो रहा। झ्सी बीच गार्मियों के सीजन में आने वाली सब्जियों की आवक शुरू होने और उनके दाम स्थिर होने तक सब्जियों के दाम लोगों को करंट देते रहेंगे। ऐसे में लोगों के रसोई का बजट गड़बड़ाता नजर आ रहा है।

गिलकी, भिंडी 60 रु.
वर्तमान में सब्जियों के दामों को देखा जाए, तो आलू 10 से 15 रुपए प्रति किलो, टमाटर 25 से30रुपए किलो, जबकि पहले 10 रुपए किलो बिक रहा था। वहीं फू लगोभी ३० से 40 रुपए प्रति किलो, गिलकी, भिंडी, तोरई 60 रुपए प्रति किलो, पत्ता गोभी 30 से 40 रुपए, मैथी भाजी 40 से 50, पालक 25 से 30 रुपए किलो, बैंगन 20 से 30 रुपए, लौकी 20 से25 रुपए, सेम फली 40 से 50, अदरक 80 से 90 रुपए, प्याज 1० से 15 रुपए किलो लहसुन 40 से 50 रुपए प्रति किलो, कद्दू 30 रुपए प्रति किलो, ककड़ी 30 रुपए किलो, भिंडी 50 से 60 रुपए प्रति किलो के दाम पर बेची जा रही है।
ऐसे में पहले की अपेक्षा अब ग्राहक सब्जी की खरीदारी में कम रुचि दिखा रहे हैं।
लोग सब्जी महंगी होने से हरी सब्जियों की अपेक्षा दाल व अन्य सब्जियों पर निर्भर होने लगे हैं। वहीं सब्जी व्यापारियों रघुवर कुशवाहा, संतोष कुशवाहा लालसिंह, भइयन पंथी आदि का मानना है कि इसी तरह से भाव बढ़ते गए, तो गर्मियों के दिनों में व्यापार करना मुश्किल हो जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो