तरबूज की खेती की तरफ किसानों का बढ़ा रुझान
आर्थिक रुप से किसान हो रहे मजबूत, गेहूं, चना की फसल लेने के बाद उसी खेत से ले रहे तरबूज की फसल।
बेगमगंज में उद्यानिकी खेती का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी।
रायसेन
Published: February 17, 2022 10:27:44 pm
रायसेन. खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए किसान अपने खाली खेतों में उद्यान विभाग की अनुदान योजना के तहत तरबूज की फसल बोने लगे हैं। जिसका निरीक्षण करने के लिए उद्यान अधिकारी आरएस शर्मा ग्राम बसिया पहुंचे। जहां पर किसानों ने सामूहिक रुप से तरबूज, टमाटर, मिर्ची की खेती कर रहे हैं। उद्यान अधिकारी आरएस शर्मा, आत्मा परियोजना के प्रभारी मोतीराम इवनाती व सुरेंद्र कुशवाहा द्वारा किसानों को उन्नत खेती करने के टिप्स दिए गए। इस दौरान ग्राम बसिया के उन्नतशील किसान दुर्गा प्रसाद लोधी, श्यामलाल लोधी, चैन सिंह, मजबूत सिंह लोधी आदि उपस्थित रहे। तरबूज की बोवनी, सिंचाई, खरपतवार, गुड़ाई आदि के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी गई।
फसल निकालने के बाद खेत में बोएं तरबूज
उद्यान अधिकारी ने दूसरे क्षेत्रों से आए किसानों को बताया कि रबी फसलों की कटाई शुरु हो रही है। खेत खाली होगें अब जून में बारिश होने के बाद ही बोवनी होगी। मध्यप्रदेश में मानसून जून के अंतिम सप्ताह में दस्तक देता है। ऐसे में मई 23 दिन, जून 23 दिन, यानि 46 दिन और मानसून की बारिश लगभग 3.50 इंच बारिश न हो, तब तक खेत खाली रहेंगे। ऐसे में किसान उन्नत किस्म का तरबूज लगाकर मुनाफा कमा सकते हैं। तरबूज की खेती किसान 12 महीने तक कर सकता है। अभी जिन किसानों के खेत खाली थे उन्होंने तरबूज की फसल की बुआई कर दी है।
ड्रिप और मल्चिंग पद्धति का करें उपयोग
यदि किसान ड्रिप और मल्चिंग पद्धति से तरबूज की खेती करेगा तो उसे पानी की बचत भी होगी। यानि कम पानी में भरपूर सिंचाई होगी, मल्चिंग के कारण वायरस या कीट व्याधि आदि का प्रकोप भी नहीं आएगा। मल्चिंग विधि से तरबूज बोने से खरपतवार पैदा नहीं होता, पैदावार अच्छी होती है और फसल टूटने के दस दिन तक खराब नहीं होती। इससे 140 से 160 क्विंटल तरबूज प्रति एकड़ में निकलता है। तरबूज की फसल से किसान अन्य फलों की तुलना में अधिक मुनाफा कमा सकता है। उद्यान अधिकारी शर्मा ने बताया कि अनाज की फसल लेने के बाद तरबूज खरबूज की खेती करने पर किसान आर्थिक रुप से मजबूत हो रहे हैं। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी क्षेत्र के कई किसानों ने अपने खेतों में तरबूज की फसल लगा दी है।

तरबूज की खेती की तरफ किसानों का बढ़ा रुझान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
