रविवार रात ग्राम हिरनखेड़ा खेड़ा निवासी 28 वर्षीय मोहर सिंह पुत्र गंगाराम गोंड विवाह समारोह में शामिल होने निकला था। रात लगभग 10 बजे चोपड़ा के पास बन रही पुलिया से वह बाइक सहित नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार को सुबह मृतक के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। कोतवाली थाने के टीआइ आशीष सप्रे ने बताया कि रविवार रात रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने पुलिया पर क्रासिंग के दौरान अनियंत्रित होकर बाइक सहित नीचे जा गिरा। अत्यधिक खून बहने से मोहर सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
सुरक्षा की भी हिदायत नहीं दे पा रहे अधिकारी
दुर्घटनाओं में कई लोगों के घायल होने और दो लोगों की मौत के बाद भी प्रशासन और पीडब्लूडी के अधिकारी ठेकेदारों को निर्माणाधीन सड़क पर सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश नहीं दे पा रहे हैं। निर्देश दिए भी हों तो उनका पालन नहीं होने पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है, इसकी तरफ जिम्मेदारों की लापरवाही सामने आ रही है।
गति अवरोधक नहीं होने से हो रहे हादसे
सांची. रविवार की रात लोहे के पाइप से भरा एक ट्रक पुलिस थाने के सामने रेलिंग तोड़ता हुआ डिवाइडर पर चढ़ गया। घटना में ट्रक चालक घायल हुआ है। जिसे विदिशा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि सड़क पर गतिरोधक नहीं होने से तेज रफ्तार में चलने वाले वाहन अक्सर रेलिंग से टकरा जाते हैं। ऐसे हादसे यहां आये दिन होते हैं। चौराहे पर कोई भी गतिरोधक नहीं है, वाहन तेज रफ्तार में निकलते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। रविवार की रात भी इसी वजह से दुर्घटना हुई। नगर के लोगों ने कई बार जिला प्रशासन से मांग की है कि नगर से निकले राष्ट्रीय राजमार्ग 146 पर चौराहे के दोनों तरफ गति रोधक बनाए जाएं, जिससे वाहनों की रफ्तार कम हो सके। रोज होने वाली दुर्घटनाओं में कई लोग घायल हो जाते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ लगी लोहे की रेलिंग भी वाहन चालकों एवं नागरिकों को आफत बन गई है। जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी रेलिंग अब अशोभनीय लग रही है।