scriptJain society showed indignation, kept the memorandum closed | जैन समाज ने दिखाया आक्रोश, प्रतिष्ठान बंद रख दिया ज्ञापन | Patrika News

जैन समाज ने दिखाया आक्रोश, प्रतिष्ठान बंद रख दिया ज्ञापन

locationरायसेनPublished: Jul 20, 2023 09:38:29 pm

Submitted by:

praveen shrivastava

कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के विरोध में किया प्रदर्शन।

जैन समाज ने दिखाया आक्रोश, प्रतिष्ठान बंद रख दिया ज्ञापन
जैन समाज ने दिखाया आक्रोश, प्रतिष्ठान बंद रख दिया ज्ञापन
रायसेन. कर्नाटक में जैन मुनि की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को जैन अनुयायियों ने आक्रोश जताते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद कर वाहन रैली निकाली, कलेक्ट्रेट पहुंचकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जैन समाज के प्रचार प्रसार व्यवस्थापक राकेश जैन ने बताया कि जैन समाज ने भी अपने समस्त प्रतिष्ठान बंद रख कर श्री पाŸवनाथ दिगंबर जैन मंदिर से रैली निकाली। नारेबाजी करते हुए समाज के महिला-पुरुष कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां जैन मुनि के हत्यारों को फांसी की सजा की मांगकरते हुए जैन संतों की सुरक्षा की मांग की।
ज्ञापन सौपने वालों में जैन समाज के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारी भी शामिल थे। विभिन्न संगठनों ने जैन मुनि के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर अतुल कृष्ण दुबे, बद्री प्रसाद पारासर, मनोज कुशवाहा, राजेंद्र जैन, सुधीर जैन, नरेंद्र जैन, मुकेश जैन, सपना जैन, बबीता जैन, संध्या जैन, विनीता जैन आदि शामिल थे। इससे पहले समाज के सभी लोगों ने अपने प्रतिष्ठाल बंद रखे, जो दोपहर बाद खोले।
नगर बंद कर दिया ज्ञापन
बाड़ी. जैन आचार्य कामकुमार नंदी की हत्या के विरोध में गुरुवार को सम्पूर्ण जैन समाज ने नगर बंद का आह्वान किया। जिसमें नगर के व्यापारी उनके साथ खड़े हुए, सभी ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर मुनिश्री की हत्या पर रोष जताया। जैन समाज ने तहसीलदार को प्रधानमंत्री नरेंद्र के नाम छह बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा। जिसमें हत्याकांड का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुना जाए व जैन संतों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, कर्नाटक में जैन धर्म तीर्थ व संतों की सुरक्षा के लिए संरक्षण बोर्ड की स्थापना की जाए आदि शामिल हैं।
-
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.