बेटियों को तिलक लगाकर सम्मान किया
कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन से हुई। इसके बाद विधायक ने बेटियों को तिलक लगाया और माला पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसी के साथ भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी अतिथियों सहित उपस्थितजनों ने देखा। इस मौके पर एसडीएम अभिषेक चौरसिया, एसडीओपी पुलिस राजेश तिवारी, टीआई राजपाल सिंह जादौन, नगर मंडल अध्यक्ष कमल सिंह साहू, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी, जिला मीडिया प्रभारी हरि साहू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गायत्री नगरिया, राजकुमारी शाक्या, बसंत शर्मा, सविता भार्गव, ज्योति श्रीवास्तव, राकेश भार्गव, लक्ष्मीनारायण चतुर्वेदी, पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, डॉ. जितेंद्र तोमर, गुलाब रजक सहित बड़ी संख्या में नागरिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं सहित महिलाएं उपस्थित रहीं।
दो बेटियों के बाद नसबंदी कराने पर हुआ सम्मान
सिलवानी. लाड़ली उत्सव कार्यक्रम के तहत योजना 2 का शुभारंभ राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। इस मौके पर तहसील मुख्यालय सिलवानी पर जनपद पंचायत के सभागर में कार्यक्रम आयोजित कर लाइव प्रसारण देखा गया, जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, तहसीलदार रामजी लाल वर्मा, परियोजना अधिकारी शकुंतला श्रीवास्तव मौजूद रहीं। शुभारंभ अवसर पर कन्या पूजन किया गया और पांच लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण पत्र बालिकाओं को दिए गए। मात्र दो बेटियों पर नसबंदी कराने वाली महिलाओं को शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कराटे में राज्य स्तरीय टीम में प्रतिनिधित्व कराने लाड़ली लक्ष्मी योजना की बालिका इल्मा को प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक आबिदा बी, सुरक्षा विश्वकर्मा, रामवती रघुवंशी, विद्या शर्मा, मांनकुंवर प्रजापित, मालती सेन, सारिता रघुवंशी, संदीप कुमार रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।