लालाराम को नहलाकर नए कपड़े पहनाए और किया सम्मान
रायसेनPublished: Feb 09, 2023 11:00:29 pm
विकास यात्रा के दौरान जिले में किया नवाचार।


लालाराम को नहलाकर नए कपड़े पहनाए और किया सम्मान
रायसेन. सरकार की विकास यात्रा में गांव-गांव जाकर अधिकारी और जनप्रतिनिधि विकास कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने इसमें नवाचार करते हुए गांवों में अति पिछड़े लोगों को सम्मानित कर उन्हे योजनाओं का लाभ देना शुरू किया है। ऐसे लोगों को मुख्य धारा में शामिल करे हुए उनका जीवन बदलने का प्रयास किया जा रहा है। गुरुवार को ऐसा नजारा सांची विकासखंड के गुलगांव में देखने को मिला, जहां अधिकारियों ने निराश्रिम लालाराम मांझी का कायाकल्प किया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने लालाराम मांझी का कायाकल्प किया। जिला पंचाायत सीइओ, एसडीएम ने खुद अपने हाथों से लालाराम को पहले स्नान कराया और फिर नए कपड़े, चप्पल आदि पहनाकर तैयार किया। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री मांझी को मंच से सम्मानित किया। जिले में कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशानुसार तथा जिला पंचायत सीइओ पीसी शर्मा के निर्देशन में यह नवाचार प्रारंभ किया गया है। जिसमें गांव के सबसे पिछड़े व्यक्ति का कायाकल्प किया जा रहा है। सीइओ पीसी शर्मा ने बताया कि लालाराम मांझी को पात्रानुसार शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। चौधरी ने गुलगांव में 5.98 लाख रुपए लागत के कचरा संग्रहण कार्य का लोकार्पण किया।
सशक्त, विकसित और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने में सभी को मिलकर योगदान देना है: संभागायुक्त
विधायक रामपाल सिंह ने वीरपुर में किया विकास यात्रा का शुभारंभ।
सिलवानी. विधानसभा क्षेत्र के ग्राम वीरपुर में विधायक रामपाल सिंह ने कन्यापूजन और दीप प्रज्ज्वलन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया। विकास यात्रा में संभागायुक्त मालसिंह भयडिया भी शामिल हुए। इस दौरान विधायक ने लगभग 20 लाख रुपए के विकास कार्यो का भूमिपूजन तथा 11 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण किया। साथ ही हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ स्वीकृति पत्र वितरित किए।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने समाज के प्रत्येक तबके के विकास और कल्याण के लिए योजनाएं चलाई हैं। हर क्षेत्र में तेजी से काम हो रहे हैं। उनहोंने कहा कि गांव की बेटी योजना के बाद अब एक और बड़ी योजना, लाड़ली बहना योजना शुरू की है। जिसमें बहनों को प्रतिमाह एक हजार रुपए की राशि मिलेगी। संभागायुक्त भयडिय़ा ने कहा कि शासन नागरिकों के प्रति समर्पित है। शासन की योजनाओं का लाभ नागरिकों तक पहुंचाने तथा समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया गया। उन्होंने नागरिकों से आव्हान किया कि चाहे वृक्षारोपण के रूप में, आंगनबाड़ी में सहयोग करके, जरूरतमंदों को योजनाओं की जानकारी तथा लाभ दिलाने में, किसी ना किसी रूप में समाज और प्रदेश के विकास में योगदान जरूर दें। सशक्त, विकसित और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने में सभी को मिलकर योगदान देना है।
-----------------