scriptशिक्षकों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन | latest hindi news from raisen | Patrika News

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

locationरायसेनPublished: Jul 12, 2018 10:38:32 am

एसडीएम को ज्ञापन देकर नारेबाजी कर किया ई अटेंडेंस का विरोध

raisen, raisen news, raisen patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, student, teachers, shikshak, E Attendance, teachers problem, teachers protest, cm, sdm,

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

रायसेन@शिवलाल यादव की रिपोर्ट…
मध्यप्रदेश शि्क्षक संघ जिला इकाई के बैनर तले बुधवार की शहम शिक्षकों की समस्याओं को लेकर तहसील कार्यालय पहुंच कर एसडीएम वरुण कुमार अवस्थी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शिक्षकों ने ई अटेंडेंस का नारेबाजी कर जमकर विरोध किया। उनका कहना था कि यह सरकार का सही फैसला नहीं था। ज्ञापन में बताया गया है कि शिक्षकों की समस्याओं को खत्म किया जाए। प्रदेश सरकार ई अटेंडेन्स पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए। अन्यथा इसके दुष्परिणाम भुगतने होंगे, जो सही नहीं होंगे। ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया है। योग्यताधारी सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधान अध्यापक, में घोर निराशा है। उनके वरिष्ठ वेतनमान पदोउन्न्ति, वेतनमान स्वरूप अपग्रेड कर नाम दिया जाए।

raisen, </figure> raisen news, <a  href=raisen patrika , patrika news , patrika bhopal , bhopal mp , student , Teachers , shikshak , E Attendance, teachers problem, teachers protest , cm , SDM , ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/12/rai1_3088615-m.jpg”>

क्योंकि पूर्व की सरकारों ने फूट डालो और शासन करो कि नीति पर शिक्षकों के पद मृत संवर्ग में डाल दिए थे। जो कि बिल्कुल नीतिगत नहीं थे। केबिनेट के मंत्रि मंडल में हुए इन्हें सहायक शिक्षक, शिक्षा, व्याख्याता आदि पदों पर संविलियन न कर पृथक केंद्र तैयार किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमारी जायज मांगें नहीं मानी गईं तो अगामी 18 जुलाई को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर प्रदेश व्यापी आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ऐसी स्थिति न बने इसके लिए सही यही है कि हमारी मांगों को गंभीरता से लिया जाए और उन्हें पूरी करने की कोशिश की जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में शिक्षक उम्मीद सिंह ठाकुर, अध्यक्ष बने सिंह वर्मा, सीताराम रैकवार, राजकुमार खत्री, सचिव एल एन प्रफन, कोषाध्यक्ष ब्रज किशोर पाराशर, सन्तराम सक्सेना, विजय मसीह, ओमकार राठौर, राजेन्द्र भटूरे, मनीष नामदेव, सुरेंद्र ओढ़, रघुवीर सिंह भदौरिया, बांकेलाल जगेट, रमेश मालवीय, मो, जमील खान, हरिनारायण शर्मा, कृष्ण नारायण सोनी, छीतू सिंह मोर्य, प्रकाश धाकड, इरफान अली, विनोद तिर्की, डीपी शर्मा, सन्तोष मलवीय, रामचरण राय, हरप्रसाद चक्रवर्ती, सूर्यकांत सक्सेना, अशोक मालवीय आदि उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो