रायसेन

पुलिस कस्टडी से स्थायी वारंटी फरार, कैदियों के भागने का जिले में यह दूसरा मामला

पुलिस कस्टडी से स्थायी वारंटी फरार, कैदियों के भागने का जिले में यह दूसरा मामला

रायसेनJul 28, 2018 / 10:01 am

praveen shrivastava

पुलिस कस्टडी से स्थायी वारंटी फरार, कैदियों के भागने का जिले में यह दूसरा मामला

रायसेन/सुल्तानपुर. जिले के थाना सुल्तानपुर में शुक्रवार को सुबह पुलिस अभिरक्षा में थाने से एक स्थायी वारंटी आरोपी शौंच के बहाने से पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया है। लेकिन सुल्तानपुर पुलिस से लेकर पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले की जानकारी देने से सुबह से रात तक बचते रहे। इतना ही नहीं इन पुलिस अफसरों ने मीडियाकर्मियों के मोबाइल फोन भी रिसीव नहीं किए।

बताया जा रहा है कि स्थायी वारंटी के मामले में सुल्तानपुर पुलिस कल गुरूवार की शाम को ही उसे थाने के एएसआई अशोक तिवारी और दो पुलिसकर्मी बरखेड़ा गांव से पकड़कर लाए थे। इस शातिर आरोपी ने शुक्रवार को सुबह शौंच पर जाने का बहाना किया। दो पुलिस कर्मी उसे शौंच कराने गए। लेकिन वह पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। इससे पहले भी देवरी थाने से एक चोर थाने से इसी तरह पुलिस को चकमा देकर भाग गया था।

इस आरोपी को देवरी पुलिस ने एक सप्ताह बाद नरसिंहपुर जिले से धरदबोंचा था। खाकी वर्दी पुलिस जब किसी वाहन चोरगिरोह या फिर हत्या के मामलों में आरोपियों को पकड़ लेती है तो वह फोटो सेशन के लिए पुलिस अधिकारी से लेकर पुलिस कर्मी फ्रंट पर आ जाते हैं। लेकिन जब कभी पुलिस की किसी मामले में किरकिरी हो जाती है तो पुलिस अधिकारी से लेकर संबंधित थानों के थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी फोन रिसीव करना तक मुनासिब नहीं समझते हैं।

नवागत एसडीओपी औबेदुल्लागंज अरविंद ठाकुर ने बताया कि बरखेड़ा थाना औबेदुल्लागंज निवासी स्थायी वारंटी ब्रजेश कुमार आदिवासी पुत्र हनुमत प्रसाद उम्र ३० वर्ष को सुल्तानपुर पुलिस गुरूवार की शाम बरेखड़ा से मुखबिर की सूचना पर पकड़ कर लाई थी। लेकिन वह शातिर वारंटी ब्रजेश आदिवासी को शुक्रवार को सुबह करीब 11.30 बजे सुल्तानपुर थाने से पुलिस कस्टडी में बैठा था। वह दो पुलिस कर्मियों के मौजूदगी में थाने की लेटरिन में शौंच करने का बहाना बनाकर गया। दो सिपाही एक होमगार्ड सैनिक उस शातिर वारंटी को शौंच कराने पहरा देते रहे। तभी वह स्थायी वारंटी पुलिस कर्मियों को पुलिस अभिरक्षा में ही चकमा देकर फरार हो गया।

फिलहाल सुल्तानपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात लगभग पौने ९ बजे आरोपी ब्रजेश आदिवासी के खिलाफ धारा २२४ के तहत केस दर्जकर मामला विवेचना में लिया है। जांच में दोषी पाए जाने वाले एक होमगार्ड सैनिक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सारे मामले में दिलचश्प बात तो यह है कि पुलिस अधिकारी सुल्तानपुर थाने दो लापरवाह पुलिस जवानों और एक एएसआई को बचाने में जुट गए हैं। जबकि इनके खिलाफ पुलिस अफसरों को तत्काल कार्यवाही की जाना चाहिए थी।

Hindi News / Raisen / पुलिस कस्टडी से स्थायी वारंटी फरार, कैदियों के भागने का जिले में यह दूसरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.