scriptबाजार बंद कराने सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, व्यापारियों से मांगा समर्थन | latest hindi news on bharat bandh | Patrika News

बाजार बंद कराने सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, व्यापारियों से मांगा समर्थन

locationरायसेनPublished: Sep 10, 2018 12:36:07 pm

बाजार बंद कराने सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, व्यापारियों से मांगा समर्थन

congrssman protest

बाजार बंद कराने सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, व्यापारियों से मांगा समर्थन

रायसेन@शिवलाल यादव की रिपोर्ट…
राष्ट्रव्यापी आव्हान के तहत तेजी से बढ़ती कमरतोड़ महंगाई, राफेल महाघोटाला, रसोईगैस, डीजल-पेट्रोल की मूल्यवृद्धि के विरोध में सोमवार को रायसेन शहर के बाजार बंद कराने सुबह से ही सड़कों पर उतर आए। कांग्रेस नेताओं, युवा कांग्रेस नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर बाजार में घूमे।

उन्होंने व्यापारियों से बाजार की दुकानें बंद रखने के लिए समर्थन भी मांगा। मालूम हो कि दउस सितंबर सोमवार को कांग्रेस ने बाजार बंद रखने का दो दिन पहले से ही ऐलान कराकर सूचना व्यापारियों, आमजनों को दे दी थी ।बाजार बंद को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी अलर्ट होकर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम को सुबह से ही एसडीओपी कार्यालय महामाया चौक में तैनात कर दिया था।

एएसपी अवधेश प्रताप सिंह, एसडीओपी मुकेश चौबे, एसडीएम एमपी बरार सहित तहसीलदार सुशील कुमार, कोतवाली टीआई आशीष कुमार धुर्वे ने वाहनों से गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे। रायसेन शहर सहित सुल्तानपुर, उदयपुरा, देवरी, सिलवानी गैरतगंज, बेगमगंज बरेली बाड़ी गौहरगंज, मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, सलामतपुर, सांची आदि कस्बों में बाजार बंद रहे। बंद का व्यापारियों का भी कांग्रेस पार्टी को भरपूर समर्थन मिला। हालांकि मेडिकल स्टेर सहित स्कूल कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थाएं खुली रहीं।

बाजार में घूमकर मांगा समर्थन
जिला मुख्यालय पर सोमवार को सुबह से ही कांग्रेसियों की टोलियां बाजार में घूमने लगी थी। कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने शहर के महामाया चौक, गंजबाजार, पाटनदेव सहित नेशनल हाईवे सांची रोड आदि क्षेत्रों में पैदल ही घूमकर व्यापारियों से समर्थन हासिल किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुमताज खान, पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ.प्रभुराम चौधरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र राज मीणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीर सिंह पटेल, प्रमोद साहू, रघुवीर सिंह मीणा, ब्रजेश चतुर्वेदी, अनिल शर्मा, लाड़ले भाई, संदीप मालवीय, प्रमोद साहू, दीपक दुबे, वकील रेहान खान, विजयराम लोहट, कमलेश कम्मू सेन, भगवान दास लोहट, विकास लोहट, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह सोलंकी, गोविंद महाराज, मलखान सिंह रावत, विकास शर्मा, रूपेश तंतवार, प्रभात चावला, गुड्डा बघेल, हसीब हिन्दुस्तानी, उपेंद्र गौतम, रब्बी सिंह बघेल, सोनू मीणा, कालूराम विश्वकर्मा, सरंपच देवकिशन शर्मा, आदि उपस्थित रहे ।

गरीबों की जेब काट रही सरकारें
महामाया चौक राष्ट्रपिता बापू की प्रतिमा के सामने सुबह कांग्रेस की नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। इसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुमताज खान ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकारें महंगाई बढ़ाकर गरीबों व आम जनता की जेबें काटने का काम कर रही हैं। वह अपना खाली खजाना भरने में जुटी हैं। ऐसी निकम्मी सरकारों को अब सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

डॉ.प्रभुराम चौधरी ने कहा कि ईंधन के दाम बढऩे की मुख्य वजह मप्र की सरकार द्वारा वैट टैक्स सब्सिडी नहीं घटना बताया जा रहा है। ब्रजेश चतुर्वेदी ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई के कारण आमजन अपने परिवार का सही तरह से पालन पोषण नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने रायसेन शहर का बाजार बंद रखने पर व्यापारियों के प्रति आभार भी माना। युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र राज मीणा, संदीप मालवीय, रघुवीर सिंह मीणा, एनएसयूआई अध्यक्ष हर्षवर्धन सोलंकी ने कहा कि मोदी सरकार ने राफेल की डील में महाघोटाला कर यह साबित कर दिया है खाली खजना भरने करी प्रवृत्ति भाजपा मंत्रियों नेताओं की रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो