scriptब्रेकिंग: अंधी गति से आ रही बस पलटी, 6 यात्री गंभीर रूप से घायल | latest hindi news on raod accident | Patrika News

ब्रेकिंग: अंधी गति से आ रही बस पलटी, 6 यात्री गंभीर रूप से घायल

locationरायसेनPublished: Jul 23, 2018 01:18:46 pm

Submitted by:

praveen shrivastava

अंधी गति से आ रही बस पलटी, 6 यात्री गंभीर रूप से घायल

raisen, raisen news, raisen patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, latest hindi news, accident, road accident, raisen road accident, bfreaking news, bus, police, hospital, doctors,

ब्रेकिंग: अंधी ​गति से आ रही बस पलटी, 6 यात्री गंभीर रूप से घायल

रायसेन/बेगमगंज। शहर में आए दिन सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। ट्राफिक पुलिस द्वारा लाख कोशिशे करने के बाद भी यह सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा। यही कारण है कि सोमवार को भोपाल से सागर जा रही एक बस अचानक पलट गई। जिसके चलते कई यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा माड़िया नाका के पास हुआ हादसा।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि वाहन अंधी गति से आ रहा था। उसकी रफ्तार बहुत तेज थी। जिसके चलते बस चालक बस को वक्त पर कंट्रोल नहीं कर पाया और यह हादसा हो गया। आस पास के लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी। जिसके चलते एक पल तो हम डर गए और दूसरे ही पल बस अचानक पलट गई। जिसे देखकर कुछ देर हम खुद होश में न रह सके।

raisen, </figure> raisen news, <a  href=raisen patrika , patrika news , patrika bhopal , bhopal mp , latest hindi news , accident , road accident , raisen road accident , bfreaking news, bus , police , hospital , doctors , ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/23/acci_3143665-m.jpg”>

कई यात्री हुए घायल
घटना के दौरान बस में यात्रा करने वाले कई यात्री घायल हो गए। जिसमें 6 को गंभीर चोटें आई हैं। बस में लगभग सभी वर्ग के लोग मौजूद थे। जिन्हें आस पास के लोगों द्वारा प्राथमिक मदद दी गई। सभी घायल व्यक्तियों को बस से निकालकर बाहर निकाला गया। साथ ही 108 व पुलिस को फोन कर हादसे की जानकारी दी गई।

 

मौके पर पहुंची पुलिस
बेगमगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर, घटना का जायजा लिया। बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर, जांच पड़ताल भी शुरू की। पुलिस ने मौके पर 108 को बुलाया और सभी घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। पुलिस द्वारा घायलों के परिवार को सूचना दे दी गई है। वे लोग जल्दी ही यहां आकर अपने परिवार के सदस्यों को ले जाएंगे।

इससे पहले भी हो चुके है कई हादसें
शहर में इससे पहले भी कई हादसे हो चुके है। इन हादसों को रोकने के लिए ट्राफिक पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। परन्तु फिर भी इन हादसों की संख्या मेें कमी नहीं आ रही हैं। यह दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो