रायसेन

सड़क पर बैठे मवेशियों की वजह से पलटी बस, 40 यात्री घायल

सड़क पर बैठे मवेशियों की वजह से पलटी बस, 40 यात्री घायल

रायसेनAug 30, 2018 / 01:19 pm

praveen shrivastava

सड़क पर बैठे मवेशियों की वजह से पलटी बस, 40 यात्री घायल

रायसेन. जिले के आदिवासी ग्राम अजीतनगर से कस्बा सुल्तानपुर होते हुए भोपाल जा रही महादेव ट्रेवल्स की यात्री बस ग्राम बिनेका के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में लगभग 40 यात्री घायल हुए हैं। इनमें कुछ गंभीर भी हैं। घायलों को सुल्तानपुर और औबेदुल्लागंज अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि हाइवे पर बैठे पशुओं को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह भी उल्लेखनीय है कि बस में क्षमता से कहीं अधिक लगभग 80 यात्री सवार थे।

घटना की जानकारी मिलते ही बिनेका यहित आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर निकलना शुरू किया। कुछ देर बाद सुल्तानपुर और औबेदुल्लागंज पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायलों को 108, पुलिस वाहन सहित निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया। बस पलटते ही यात्रियां में चीख पुकार मच गई थी। बस में बड़ी संख्या में महिलाएं भी सवार थीं।

उल्लेखनीय है कि रक्षाबंधन के चलते इन दिनो बसों में जमकर ओवरलोडिंग की जा रही है। यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण बसों में क्षमता से दोगुने यात्रियों को भरा जा रहा है। ऐसे में जरा भी चूक होने पर दुर्घटना होना लाजमी है। उक्त दुर्घटना का कारण यही बताया जा रहा है। सडक़ पर बैठे पशुओं को बचाकर बस निकालने के लिए चालक ने बस को सडक़ के किनारे किया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना के बाद बस का चालक, कंडक्टर और क्लीनर भाग गए।

सड़क पर बैठे मवेशी बन रहे हादसों की वजह
शहर में कई जगह सड़क पर आवारा मवेशी बैठे होते है। जिसके चलते वाहनों को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हाइवे पर वाहनों की तेज गति होने के कारण और मवेशी के सड़क पर विचरण करने के दौरान इस तरह के हादसे होना आम बात हो गई है।

Home / Raisen / सड़क पर बैठे मवेशियों की वजह से पलटी बस, 40 यात्री घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.