scriptभाजपा को कढ़ी टक्कर देेने को तैयार कांग्रेसी, बनाई जा रही रणनीति | latest political hindi news | Patrika News

भाजपा को कढ़ी टक्कर देेने को तैयार कांग्रेसी, बनाई जा रही रणनीति

locationरायसेनPublished: Jun 11, 2018 10:19:11 am

भाजपा को कढ़ी टक्कर देेने को तैयार कांग्रेसी, बनाई जा रही रणनीति

bjp, congress, election, election comitee, election 2018, youth congress, raisen news, raisen patrika, patrika news, political news, patrika bhopal, bhopal mp,

भाजपा को कढ़ी टक्कर देेने को तैयार कांग्रेसी, बनाई जा रही रणनीति

रायसेन@शिवलाल यादव की रिपोर्ट…
आगामी विधानसभा चुनाव 2018 की तैयारियां कांग्रेसी पार्टी ने जोरशोर से शुरू कर दी है। रविवार को दोपहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय सांची रोड पर विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर युवा कांग्रेसियों की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव से लेकर जिला प्रभारी तहसील विधानसभा ब्लॉॅक प्रभारी बनाए जाने की जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

इस महत्वपूर्ण बैठक में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अंकुर वर्मा, विदिशा लोकसभा अध्यक्ष ऋतुराज एलिया, सांची विस युकांध्यक्ष संदीप मालवीय, लोकसभा प्रभारी संदीप सिरवैंया आशीष गौर, सुमित पचौरी, हरपाल राजपूत, पुनीत समैया राजू मेहरा, कलीम मामू अदनान खान, भीम लेाहट, विकास लेाहट, विवेक नागर, सतेंद्र दांगी, सुमि माहेश्वरी, ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी, विकास शर्मा, युकां प्रदेश संयुक्त सचिव रूपेश तंतवा, उपाध्यक्ष राजेंद्र राज मीणा, जगदीश अहिरवार, गुड्डा बघेल, गोविंद दास वैष्णव महाराज, गगन दीक्षित, जावेद कदीर, उपेंद्र गौतम, रीतेश अग्रवाल, जेके जैन गैरतगंज, रमाकांत मीणा, रीतेश लेाहट, पंकज पर्ते, दीपक चीचाम, ललित चंचलानी, टाइगर कुरैशी, कमलेश कम्मू सेन आदि उपस्थित हुए।

bjp, </figure> Congress , <a  href=election , election comitee, election 2018 , Youth Congress , raisen news , raisen patrika , patrika news , Political news , patrika bhopal , bhopal mp ,” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/11/ankit_2936598-m.jpg”>

युवा कांग्रेस में जमीनी कार्यकर्ताओं को मिल रही तवज्जो
रायसेन जिला संगठन प्रभारी अंकुर वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे जाबांज साथियों भाजपा सरकारों की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इसीलिए मप्र की भाजपा को सत्ता से उखाडऩे एकजुट होकर विधानसभा चुनाव के लिए डटकर मुकाबले के लिए पूरी ताकत व लगननिष्ठा सर्पपण के साथ काम करें।

युवक कांग्रेस के बाकी रह गए हैं उनके संगठनात्मक चुनाव विधानसभा चुनाव के बाद कराए जाएंगे। युवा कांग्रेस अपनी समस्याएं मुझे बेझिझक होकर बताएं। क्योंकि मैं अब भोपाल में ही रहूंगा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला युवा कांग्रेस ब्लॉक प्रभारी, तहसील प्रभारी बनाकर विधानसभा चुनाव के लिए जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

bjp, congress, election, election comitee, election 2018, youth congress, raisen news, raisen patrika, patrika news, political news, patrika bhopal, bhopal mp,

कांग्रेस हाईकमान ने एक जमीनी कार्यकर्ता केशवचंद यादव को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की ताजपोशी कर जबावदारी सौंपी है। यह कदम वास्तव में काबिले तारीफ है। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिले की कार्यकारिणी बनाने तहसील, ब्लॉक स्तरीय प्रभारी बनाए जाएंगे। भाजपा की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इकी सरकारों के मंत्री भ्रष्टाचार, हत्याओं के मामलों में लिप्त हैं। कल के नेता आज के लग्जरी कारों के मालिक बन गए हैं।

उन्होंने कार्यकर्ताओं का कम बल्कि खुद का विकास ज्यादा कर लिया है।उन्होंने उम्मीद व्यक्त करतेहुए कहा कि इस बार जिले की चारों विस सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी अपना विजयी परचम फहराएंगे। मौजूदा समय में किसान नौजवान भाजपा की रीति नीतियों परेशान आ चुके हैं। वह इस विस चुनाव में सत्ता परिवर्तन चाहते हैं। इसीलिए युवक कांग्रेस कार्यकर्ता पोलिंग बूथों पर फर्जी मतदान को रोकने तैयार रहें।

जिले की हरेक विधानसभाओं में पोलिंग बूथों ३५० युवा कांग्रेस कार्यकर्ता निगाहें रखेंगे। सोशल मीडिया के आईटी सेल प्रभारी बनाए जा रहे हैं। यह रायसेन जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में तैनात किए जाएंगे। युवा कांग्रेस हरेक संगठनोंं, सामाजिक संगठनों, इंजीनियरोंं, व्यापारियों और प्राइवेट चिकित्सकों, सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों सहित नौजवानों को कांग्रेस से जोडऩेाक काम कर रही है।

भाजपा सिर्फ लोगों को बांटने का काम कर रही
ऋतुज एलिया ने कहा कि विदिशा रायसेन लोकसभा की भाजपा सांसद व केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज न क्षेत्र की जनता से रेल लाइन की सौगात देने का झूठा वायदा किया था। लेकिन चार साल बीत जाने के बाद से ही वह क्षेत्र से लापता हैं। भाजपा धर्म मजहब की सियासत कर जातपात व लोगों को बांटने का काम करती है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने व अयोध्या नगरी में राम मंदिर निर्माण कराने की बातें शाीर्ष नेता सालों से सिर्फ बातचीत ही कर रहे हैं।

इसके अलावा वनमंत्री, जिले के प्रभारी मंत्री लोनिवि मंत्री खुद के स्वार्थ विकास की राजनीति पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए युवा कांग्रेस नेता कार्यकर्ता पूरी लगननिष्ठा दमदारी के साथ काम करें। आमजनोंं की समस्याओं, जनहित के मुददें के लिए युवा कांग्रेस एकजुटता से काम करें। मप्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को हटाने के लिए नौजवान, किसान इंतजार कर रहे हैं। आपको भी हवनकुंड की इस आहुति में घी डालने का काम करना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो