पाइप लाइन बिछाने सड़कों को कर दिया बदहाल
ठेकेदार ने सड़कों की मरम्मत नहीं कराई, कई जगह से पाइप लाइन लीकेज होने लगी।
पेयजल योजना पर अठाराह करोड़ खर्च करने के बाद भी नहीं बदले हालात।
रायसेन
Published: May 01, 2022 08:45:08 pm
सिलवानी. नगर वासियों को आज भी शुद्ध और पर्याप्त पेयजल मुहैया नहीं हो पा रहा है। जबकि सरकार घर-घर तक पर्याप्त व शुद्ध जल पहुंचाना चाहती है। नगर में पेयजल योजना के क्रियान्वयन पर करोड़ों रुपए भी खर्च किए गए। मगर ठेकेदार, अधिकारी और नेताओं की सांठगांठ से लोगों को पेयजल की बेहतर सुविधा नहीं मिल सकी। यही नहीं नलजल योजना के लिए खोदी गई सड़कों का दंश भी नागरिकों को परेशानी के रुप में झेलना पड़ रहा है। सड़कों को खोदने के बाद ठेकेदार ने उनकी मरम्मत नहीं करवाई और कई जगह सड़कें बदहाल स्थिति में दिखाई दे रही। इससे लोगों का आवागमन बाधित हो रहा। बारिश के समय इन सड़कों पर आवाजाही करना मुश्किल भरा होता है। इतनी बड़ी अनियमितता को लेकर आला अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की।
वर्ष २०१६ में १८ करोड़ रुपए की लागत से मुख्यमंत्री जल आवर्धन योजना पर काम शुरु हुआ था। इसे १८ माह में पूर्ण करना था। मगर पांच वर्ष बीतने के बाद भी काम अधूरा है। यही वजह है कि नगरवासियों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा। अधूरा कार्य होने के बाद भी नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों ने 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण बता दिया। जबकि बार.बार नागरिकों की शिकायत की जा रही और नप नोटिस देने की खानापूर्ति में जुटी है।
अनुभव हीन के पास जिम्मेदारी
काम करने वाली कपनी पीसी स्नेहिल कंपनी द्वारा कर्मचारी रीतेश सिंह को नियुक्त किया गया था। जिसके पास नल जल योजना के कार्य का अनुभव और ना ही किसी प्रकार डिग्री डिप्लोमा है। नगर परिषद द्वारा रीतेश सिंह को इस मामले में नोटिस भी दिया था। इसके बावजूद रीतेश सिंह नल जल योजना का कार्य कर रहा है। वहीं योजना के तहत वार्डों में बिछाई पाइप लाइन भी कई जगह से उखडऩे और क्षतिग्रस्त होने लगी। बार-बार पाइप लाइन फूटने से पानी भी फैल रहा। मगर नप अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

पाइप लाइन बिछाने सड़कों को कर दिया बदहाल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
