रायसेनPublished: Nov 06, 2022 03:16:23 pm
Subodh Tripathi
कहीं ऐसा न हो कि धार जिले के कारम डैम की तरह ये डैम भी किसी दिन हादसे का कारण बन जाए, क्योंकि डैम की हालत देखकर ही मरम्मत नहीं होने पर किसी बड़ी अनहोनी का इशारा नजर आ रहा है।
रायसेन. मध्यप्रदेश के एक बड़े डैम के अधिकतर गेटों में बड़े-बड़े लीकेज हो गए हैं, डैम की दीवारों में दरारें आ गई है, कहीं प्लास्टर उखड़ गया है, तो कही गड्डे होन से हादसे का भय बना रहता है, कहीं ऐसा न हो कि धार जिले के कारम डैम की तरह ये डैम भी किसी दिन हादसे का कारण बन जाए, क्योंकि डैम की हालत देखकर ही मरम्मत नहीं होने पर किसी बड़ी अनहोनी का इशारा नजर आ रहा है।