scriptLeakage in 14 gate of this big dam of MP | एमपी के इस बड़े डैम के 14 गेट में लीकेज, कहीं फूट न जाए ये बांध | Patrika News

एमपी के इस बड़े डैम के 14 गेट में लीकेज, कहीं फूट न जाए ये बांध

locationरायसेनPublished: Nov 06, 2022 03:16:23 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

कहीं ऐसा न हो कि धार जिले के कारम डैम की तरह ये डैम भी किसी दिन हादसे का कारण बन जाए, क्योंकि डैम की हालत देखकर ही मरम्मत नहीं होने पर किसी बड़ी अनहोनी का इशारा नजर आ रहा है।

एमपी के इस बड़े डैम के 14 गेट में लीकेज, कहीं फूट न जाए ये बांध
एमपी के इस बड़े डैम के 14 गेट में लीकेज, कहीं फूट न जाए ये बांध

रायसेन. मध्यप्रदेश के एक बड़े डैम के अधिकतर गेटों में बड़े-बड़े लीकेज हो गए हैं, डैम की दीवारों में दरारें आ गई है, कहीं प्लास्टर उखड़ गया है, तो कही गड्डे होन से हादसे का भय बना रहता है, कहीं ऐसा न हो कि धार जिले के कारम डैम की तरह ये डैम भी किसी दिन हादसे का कारण बन जाए, क्योंकि डैम की हालत देखकर ही मरम्मत नहीं होने पर किसी बड़ी अनहोनी का इशारा नजर आ रहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.