रायसेन

वीर दुर्गादास के शौर्य से लें शिक्षा: सिंह

वीर दुर्गादास ने समाज को एक नई दिशा दी है

रायसेनAug 13, 2019 / 11:50 pm

chandan singh rajput

Raisen. Veer Durgadas has given a new direction to the society. There was a lot of discussion about his bravery and valor. Bless life by taking inspiration from their ideals, character, education, customs and principles. This idea was expressed by social worker Rajendra Singh Rathore. On Tuesday evening, the birth anniversary of Rashtravir Durgadas Maharaj was celebrated in the Yashwant Marriage Garden Yashwant Nagar of the city.

रायसेन. वीर दुर्गादास Durgadas ने समाज को एक नई दिशा दी है। उनकी वीरता व पराक्रम के चर्चे खूब हुए। उनके आदर्श, चरित्र, शिक्षा, रीति-नीति, सिद्धांत से प्ररेणा लेकर जीवन को धन्य बनाएं। यह विचार समाजसेवी राजेंद्र सिंह राठौर ने व्यक्त किए। मंगलवार को शाम शहर के यशवंत मैरिज गार्डन यशवंत नगर में राष्ट्रवीर दुर्गादास महाराज की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कामता प्रसाद राठौर, विशेष अतिथि राजेंद्र सिंह राठौर, सूर्यप्रकाश राठौर, जितेंद्र बहादुर सिंह राठौर, पार्षद संतोष राठौर, उर्मिला देवी राठौर आदि शामिल हुए।
मुख्य अतिथि कामता प्रसाद राठौर ने कहा कि वीर दुर्गादास महाराज ने समाज सुधार में अहम योगदान दिया, बल्कि त्याग सर्मपण के दम पर अपने राज्यकाल में भी बेहतर काम कर राठौर क्षत्रिय समाज की अलग पहचान बनाई है। संचालन राहुल राठौर, विक्रम सिंह राठौर ने किया। आयोजन में शिवजीत राठौर, राजेश राठौर, दीपक, धर्मेंद्र राठौर, पन्नालाल राठौर, मनोज राठौर, मिलन राठौर, आकाश राठौर, पवन राठौर, नवीन राठौर, चुन्नीलाल राठौर, केशव राठौर, फूल सिंह राठौर आदि उपस्थित थे।
तुलसी के पौधे देकर किया सम्मान
वीर दुर्गादास महाराज की जयंती के पावन अवसर पर मंचासीन अतिथियों द्वारा समाजजनों को गमले में रोपित तुलसी के पौधे भेंटकर अभिनंदन किया गया।
राठौर समाज ने मनाई श्री वीर दुर्गादास जयंती
मंडीदीप. शहर में मंगलवार को राठौर क्षत्रिय समाज ने श्री वीर दुर्गादास जयंती धूमधाम से मनाई। इंद्रा नगर में राजेन्द्र राठौर के कार्यालय पर आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों ने वीर दुर्गा दास जी के छाया चित्र पर माल्यापर्ण कर उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर मंडीदीप राठौर समाज के अध्यक्ष राजन राठौर, राधेश्याम राठौर, रामकिशोर राठौर, अशोक राठौर, मुकेश राठौर, मलखान सिंह राठौर, ओमप्रकाश राठौर, मूलचंद राठौर, गुड्डू राठौर, राकेश राठौर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Home / Raisen / वीर दुर्गादास के शौर्य से लें शिक्षा: सिंह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.