scriptमां वैष्णो समिति ने चढ़ाई 651 फीट लम्बी चुनरी | Maa Vaishno Samiti climbed 651 feet long | Patrika News

मां वैष्णो समिति ने चढ़ाई 651 फीट लम्बी चुनरी

locationरायसेनPublished: Oct 06, 2019 11:49:34 pm

जय मां वैष्णो Maa Vaishno समिति झुरैया मंदिर के तत्वावधान में 651 फीट की विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई

Maa Vaishno Samiti climbed 651 feet long

Begumganj A huge Chunri Yatra of 651 feet was taken out under the auspices of Jai Maa Vaishno Samiti Jhuraiya Temple. The Chunri Yatra started at 10 am from the Jhuraiya Temple, which reached the Siddha Kshetra Mata Mandir Tekri Khiriya Narayandas via the main main routes of the city, where Chunri was climbed after worshiping the Mother’s Arti. Religious lovers including women involved in the Chunri Yatra, members of the mother Vaishno Devi group wished for the prosperity of the region by offeri

बेगमगंज. जय मां वैष्णो समिति झुरैया मंदिर के तत्वावधान में 651 फीट की विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई। चुनरी यात्रा सुबह दस बजे झुरैया मंदिर से शुरू हुई जो नगर के मुख्य मुख्य मार्गों से होती हुई सिद्ध क्षेत्र माता मंदिर टेकरी खिरिया नारायणदास पहुंची, यहां पर मां की आरती पूजन कर चुनरी चढ़ाई गई। चुनरी यात्रा में शामिल महिलाओं सहित धर्म प्रेमी बंधुओं, मां वैष्णो देवी ग्रुप के सदस्यों ने चुनरी चढ़ाकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
चुनरी यात्रा में छोटे कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, विषणु कुशवाहा, पवन विश्वकर्मा, राहुल साहू, सतीश पंथी, अजय जैन, मदन विश्वकर्मा, सतीश घोषी, मुकेश कुशवाहा, पवन घोषी, नितिन कुशवाहा, रज्जू महाराज, वीरेन्द्र साहू, नीतेश रैकवार,रोशन कुशवाहा, भीकम कुशवाहा, सतीश शिल्पकार, सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
देवी मंदिरों में कहीं 500 मीटर तो कहीं 651 मीटर की चढ़ाई चुनरी
रायसेन. बहुप्रतीक्षित धनौरा की विशाल चुनरी यात्रा लगातर 5वें साल भी पूरे उत्साह के साथ निकाली गई। यह चुनरी पदयात्रा धनौरा गांव के सिद्ध हनुमान मंदिर से गाजेबाजों के बीच प्रारंभ हुई। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूरब विस क्षेत्र भोपाल की भाजपा विधायक कृ ष्णा गौर रहीं। यह चुनरी यात्रा सिद्ध हनुमान मंदिर धनौरा से शुरू हुई।
यात्रा विधायक एवं रायसेन जिले की संगठन प्रभारी कृष्णा गौर और धनौरा के युवा समाजसेवी मनोहर मेहरा उनकी पत्नी रेखा मेहरा द्वारा विधिवत पूजा के साथ ढोल नगाड़ों के साथ शुरू की गई। यह चुनारी यात्रा धनौरा गांव से प्रारंभ होकर करीबन 36 किमी का सफ र तय करते हुए मां काली कंकाली देवी मंदिर ग्राम गुदावल धाम पहुंचीं। लगभग पांच सौ मीटर की इस चुनरी को सूरत गुजरात से खरीदकर लाया गया है। माता काली कंकाली को समाजसेवी मनोहर मेहरा द्वारा पिछले पांच सालों से चुनरी यात्रा निकालकर चुनरी चढ़ाते आए हैं।
यात्रा के दौरान इस चुनरी के नीचे आने के लिए हजारों देवी भक्त आतुर रहे। कुछ चुनरी में हाथ लगाकर बाइकों पर सवार होकर चुनरी के पीछे-पीछे काली कंकाली देवी धाम गुदावल तक गए। इस चुनरी पदयात्रा में भोपाल के कपड़ा व्यावसायी गजानंद गर्ग मित्र मंडली, युवा नेता विकास शर्मा, रूपेश तंतवार, लखन चक्रवर्ती, मनोज चौरसिया, कमलेश मेहरा, चंद्रकृष्ण रघुवंशी, मोहन तमोली, मनोहर सेन परिवार सहित शामिल हुए।
कार्यक्रमों ने देवी भक्तों का मनमोहा
इस बार चुनरी पदयात्रा में सूरत गुजरात के गरबा डांडिया रास कलाकारों ने गरबा नृत्य किया। इसके अलावा इंदौर गुजरात भोपाल जबलपुर वृंद्धावनधाम मथुरा के श्रीराधा कृष्ण भजन मथुुरा की लट्ठमार होली, श्रीराधा कृष्ण की फूलों की होली ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शंकर-पार्वती नंदी के नृत्य भोला थोड़ी सी भंगिया पी ले …मुझे चढ़ गया भगवा रंग पर हनुमान बने कलाकार ने भक्तों के बीच में पहुंचकर उन्हें खूब नचाया।
नटवर बंसीवाले राजा मेरी अंखियां तरस गई अब तो आजा … आदि धार्मिक जनों ने कार्यक्रम में समां बांध दिया। रतनपुर तिगड्डे पर बनाए गए मंच पर युवा समाजसेवी मनोहर मेहरा का चुनरी ओढ़ाकर फू लमालाएंं पहनाकर सम्मान किया गया। उन्हें धनोरागांव का चुनरी वाले भैया के नाम से पहचानते हैं।

चुनरी यात्रा में शामिल हुए विधायक
सिलवानी. नवरात्रि पर्व के अवसर पर सिलवानी तहसील के ग्राम कुंडाली से बेलगांव वाली मैया तक विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई। इस आयोजन में क्षेत्र के विधायक ठा. रामपाल सिंह राजपूत भी शामिल हुए। चुनरी यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं चुनरी यात्रा समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बेलगांव वाली मैया के दरबार में विधायक रामपाल सिंह ने चुनरी चढ़ाकर सिलवानी क्षेत्र में सुख, समृद्धि एवं विकास के लिए माता से प्रार्थना की। इस अवसर पर उन्होंने पूरे परिवार सहित पूजा अर्चना भी की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो