scriptप्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया शानदार खेल, मध्यप्रदेश बना ओवरऑल चैम्पियन | Madhya Pradesh becomes overall champion | Patrika News

प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया शानदार खेल, मध्यप्रदेश बना ओवरऑल चैम्पियन

locationरायसेनPublished: Dec 26, 2019 11:20:31 pm

यह प्रतियोगिता २३ दिसम्बर को शुरू हुई थी और शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ इसका समापन होगा

Madhya Pradesh becomes overall champion

Raisen. Under School Games, Madhya Pradesh became the overall champion in the 75th school National Tennisball Cricket competition being played at Raisen district headquarters. Showing a splendid game, the boys and girls team of Madhya Pradesh defeated their rivals and won gold medals. The competition began on 23 December and will conclude on Friday with prize distribution.

रायसेन. स्कूल खेलों के तहत रायसेन जिला मुख्यालय पर खेली जा रही ६५वीं शालेय राष्ट्रीय टेनिसबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश ओवरऑल चैम्पियन बना। शानदार खेल दिखाते हुए मध्य प्रदेश की बालक और बालिका टीम ने अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किए। यह प्रतियोगिता २३ दिसम्बर को शुरू हुई थी और शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ इसका समापन होगा।
खेल परिसर रायसेन में गुरुवार को बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और गोवा के बीच खेला गया। इसमें गोवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित १० ओवर मे ५ विकेट खोकर ५७ रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम ने मैच को एक तरफा बनाते हुए बिना विकेट खोए महज ६ ओवर में लक्ष्य हासिल कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
इस मैच में प्रदेश के साहिल खान ने ३५ रन बनाने के साथ एक विकेट भी प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में फायनल मुकाबला मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया। इसमें मघ्य प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बालिकाओं की टीम ने निर्धारित १० ओवर में बिना विकेट खोए ८५ रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ की टीम संघर्ष करते हुए १० ओवर में २ विकेट खोकर ७८ रनी ही बना सकी। इस तरह मध्य प्रदेश की टीम ने ७ रन से यह मैच जीतकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।
पहले हुए सेमीफाइनल
इससे पहले सुबह के सत्र में प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। इसमें पहला सेमीफाइनल मध्य प्रदेश और उड़ीसा के बीच खेला गया। इसमें मध्य प्रदेश की टीम विजयी रही। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुजरात और गोवा के बीच खेला गया। इसमें गोवा की टीम विजेता रही। वहीं बालिका वर्ग में मध्य प्रदेश और गोवा के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया। इसमें मध्य प्रदेश की टीम विजेता रही। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के बीच खेला गया। इसमें छत्तीसगढ़ की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में ११ प्रदेशों की तथा बालिका वर्ग में ८ प्रदेशों की टीमों ने भाग लिया।
साक्षी का दोहरा प्रदर्शन
एमपी बालिका टीम की कप्तान इंदौर निवासी साक्षी ऊंटवाले ने दोहरा प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। साक्षी ने पहले सेमीफाइनल मैच में नॉट आउट ४१ रन बनाए साथ ही २ विकेट भी लिए। फाइनल मैच में ४२ रन बनाए और ३ विकेट झटके। बालिका वर्ग का फाइनल मैच बीईओ सांची अशोक कुमार शाक्या की मौजूदगी में खिलाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो