अपने घर में किराए से रहने वाली युवती के साथ बेतवा में कूदा युवक
रायसेनPublished: Aug 26, 2023 02:05:45 pm
वार्ड 12 निवासी हैं युवक-युवती। दूसरे दिन भी नहीं मिले।


अपने घर में किराए से रहने वाली युवती के साथ बेतवा में कूदा युवक
रायसेन. नगर के वार्ड 12 अशोक नगर निवासी एक युवक और युवती ने गुरुवार की शाम बेतवा के विदिशा बाइपास स्थित पुल से नदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद विदिशा पुलिस ने दोनों की तलाशी के लिए अभियान शुरू किया, लेकिन शुक्रवार देर शाम तक उनका पतानहीं चला। बताया जाता है कि दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते यह कदम उठाया। जानकारी के अनुसार युवक की शादी तय हो चुकी है,जो दीपावली के बाद होना थी।
एसडीआरएफ विदिशा प्रभारी रश्मि दुबे ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही पुलिस, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची। रात 12 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया, लेकिन दोनों नहीं मिले। शुक्रवार को फिर तलाशी शुरू की, लेकिन कोईसफलता नहीं मिली।
जानकारी के अनुसार रायसेन के वार्ड 12निवासी 29 वर्षीय मुदित रजक और गैरतगंज के ग्राम भैरवपुर निवासी 19 वर्षीय रोशनी मरकाम गुरुवार सुबह रायसेन से निकले थे। शाम चार बजे बाइपास पुल पर उनके मोबाइल की अंतिम लोकेशन मिली है। इसके बाद से दोनो के मोबाइल बंद हो गए। शाम के समय बेतवा नदी के पुल पर बाइक खड़ी कर दोनो एक साथ नदी में कूद गए। जिन्हे खेत में काम करते एक व्यक्ति ने देखा और पुलिस को घटना की सूचना दी। बताया जाता है कि युवती सुबह दस बजे अपनी रूम मेट से अस्पताल जाने का कहकर निकली थी।
युवक के घर में किराए से रहती थी युवती
युवक के साथ नदी में कूदी रोशनी मकराम 12वीं की छात्रा थी। जो अपने गांव भैरवपुर से आकर रायसेन में अपनी अन्य सहेलियों के साथ युवक के घर में किराए से रहती थी। युवक की मंगनी हो गई थी और दीपावली बाद शादी होना थी। दोनों के एक साथ रायसेन से विदिशा जाकर नदी में कूदने से प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है।
------------