scriptमंडी प्रबंधन नहीं कर रहा व्यवस्था, लग रहा जाम | Market is not managing the system, feeling jammed | Patrika News

मंडी प्रबंधन नहीं कर रहा व्यवस्था, लग रहा जाम

locationरायसेनPublished: Nov 22, 2019 11:14:37 pm

तीसरे गेट से वाहनों की एंट्री नहीं करवाई जा रही

Market is not managing the system, feeling jammed

Raisen. Paddy is being auctioned by the Agricultural Produce Market at the Dussehra ground in the city. After the auction, farmers reach the Mandi premises with a tractor-trolley and other vehicles filled with produce, but during this time there would be a long queue of vehicles up to the Dussehra ground and the main gate of the mandi, which would have a direct impact on the short- Falling on passengers including large vehicles.

रायसेन. कृषि उपज मंडी द्वारा शहर के दशहरा मैदान पर धान की नीलामी करवाई जा रही है। नीलामी होने के बाद किसान टै्रक्टर-ट्रॉली सहित उपज से भरे अन्य वाहन लेकर मंडी परिसर पहुंचते हैं, लेकिन इसी दौरान दशहरा मैदान और मंडी के मुख्य द्वार तक वाहनों की लंबी कतार लग जाती, जिसका सीधा असर भोपाल-रायसेन रोड से निकलने वाले छोटे-बड़े वाहनोंं सहित यात्रियों पर पड़ रहा है।

पिछले एक सप्ताह से हर दिन मंडी के सामने हाईवे पर यातायात बाधित होने की स्थिति बन रही। मगर शुक्रवार को हालात काफी बिगड़ गए और लगभग आधा घंटे से ज्यादा समय तक वाहनों की आवाजाही रुकी रही। क्योंकि धान से भरे टै्रक्टर-ट्रॉली व अन्य वाहन बेतरतीब तरीके से खड़े कर दिए गए, जिससे दो पहिया वाहनों का निकलना भी मुश्किल हो गया।
इस दौरान टीआई जेएस सिद्धू भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने किसानों को लाइन में वाहन लगाने की हिदायत दी। साथ ही मंडी प्रबंधन से तीसरे गेट को खुलवाकर वहां से टै्र्रक्टर-ट्रॉलियों के प्रवेश देने पर चर्चा की।

मंडी परिसर में भी अव्यवस्था
दशहरा मैदान पर ही धान की नीलामी के दौरान अव्यवस्था रहती है। मंडी परिसर में भी बेतरतीब तरीके से वाहन घंटों तक खड़े रहते हैं। इनमें से कई किसान उपज की तुलाई कराने के बाद भी परिसर में लंबे समय तक खाली वाहन खड़े रखकर परिसर को अव्यवस्थित कर देते। वहीं मंडी के अधिकारी, कर्मचारी भी निरंतर निरीक्षण नहीं करते।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो