इस मामले में आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हुए हैं। सवाल ये है कि, विभाग ने आधी रात तक दुकान खोलने की अनुमित कैसे दे दी? फिलहाल, घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस बदमाशों की पहचान और पतासाजी के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की भी जांच कर रही है। फिलहाल, पुलिस अभी ये पता लगा रही है कि, हमलावरों की संख्या कितनी थी।
यह भी पढ़ें- गणेश मंदिर की दान पेटियां खुली, इतना सोना-चांदी, जेवर, नकदी और विदेशी मुद्रा पहले नहीं देखी होगी आपने
1 की मौत, 2 कर्मचारी गंभीर

जानकारी के अनुसार, ये जानलेवा वारदात रायसेन जिले के बरेली में स्तित शराब दुकान पर देर रात को घटी है। बदमाशों की मारपीट से शराब दुकान के एक कर्मचारी की मौत हो गई है, जबकि 2 कर्मचारियों की हालत गंभीर है, जिन्हें उपचार के लिए भोपाल रेफर किया गया है। घटना में जान गवाने वाले कर्मचारी का नाम गोलू आदिवासी, ग्राम जामगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं, संदीप और शिबू नामक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना के बाद बरेली पुलिस शराब दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। घटना देर रात 12.30 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है।
अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो