इस दौरान एसडीएम द्वारा तत्काल बरेली नप की दमकल को मौके पर भेजा गया। लेकिन जब तक बरेली से दमकल आती उससे पहले ही ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
आग बुझाते समय सीताराम पटेल, इंद्रपाल चौधरी, हरिगोविंद सिंह और नरेश सहित कुछ ग्रामीण झुलस गए। लेकिन ग्रामवासियों ने हिम्मत नहीं हारी और एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। स्थानीय अधिकारियों द्वारा किसान को हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया गया।
आग बुझाते समय सीताराम पटेल, इंद्रपाल चौधरी, हरिगोविंद सिंह और नरेश सहित कुछ ग्रामीण झुलस गए। लेकिन ग्रामवासियों ने हिम्मत नहीं हारी और एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। स्थानीय अधिकारियों द्वारा किसान को हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया गया।
गौरतलब हो कि जिले भर में इन दिनों तेजी से गेहूं की फसल कटाई का दौर चल रहा है। कई जगह खेतों में फसल पककर तैयार हो चुकी है। लेकिन मजदूरों की कमी से समय पर फसल नहीं कट पा रही है। वहीं हार्वेस्टर भी आसानी से किसानों को नहीं मिल पाते। खासकर छोटे और मध्यम वर्गीय किसानों को हार्वेस्टर सहित अन्य संसाधन जुटाने में काफी परेशानी आती है। यही वजह है कि फसल कटाई में देर होने पर शार्ट-सर्किट सहित अन्य कारणों के चलते गेहूं की फसल आग के हवाले हो रही।