रायसेनPublished: Oct 22, 2023 11:06:17 am
deepak deewan
भोजपुर विधानसभा से एक बार फिर सुरेंद्र पटवा को ही अपने प्रत्याशी के रूप में घोषित कर भाजपा ने उन तमाम चर्चाओं पर विराम लगा दिया, जिनमें बदलाव की संभावना जताई जा रही थीं। इस घोषणा के साथ ही अब जिले की चारों विधानसभाओं में चुनावी दंगल की स्थिति स्पष्ट हो गई है।
रायसेन. भोजपुर विधानसभा से एक बार फिर सुरेंद्र पटवा को ही अपने प्रत्याशी के रूप में घोषित कर भाजपा ने उन तमाम चर्चाओं पर विराम लगा दिया, जिनमें बदलाव की संभावना जताई जा रही थीं। इस घोषणा के साथ ही अब जिले की चारों विधानसभाओं में चुनावी दंगल की स्थिति स्पष्ट हो गई है। अभी तक के इतिहास में 2008 में भारतीय जनशक्ति के अपवाद को छोड़ दें तो किसी तीसरे दल ने जिले में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है। लिहाजा यह कहना आसान है कि इस बार भी मुकाबला भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच ही होगा। इस बार के मुकाबले में एक सीट पर भाजपा ने तो एक सीट पर कांग्रेस ने नए चेहरे को मौका दिया है। भाजपा ने उदयपुरा से नरेंद्र शिवाजी पटेल को तो कांग्रेस ने सांची से डॉ. जीसी गौतम को प्रत्याशी बनाया है। इनके अलावा सभी प्रत्याशी पिछले चुनावों में मैदान में उतर चुके हैं। जिन्हें चुनाव लड़ने और समीकरण बिठाने का पर्याप्त अनुभव है।