scriptदिव्यांगों का मनोबल बढ़ाने में कसर नहीं रखी जाए: कलेक्टर | No effort should be made to boost the morale of the disabled | Patrika News

दिव्यांगों का मनोबल बढ़ाने में कसर नहीं रखी जाए: कलेक्टर

locationरायसेनPublished: Dec 04, 2019 12:04:45 am

आयोजन जिला शिक्षा मिशन और उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग रायसेन द्वारा किया गया

No effort should be made to boost the morale of the disabled

Raisen. World Divyang Day was celebrated with great fanfare at the District Sports Stadium on Tuesday. Various cultural programs for the differently abled children were organized on this occasion. In the sports competitions, 50 meter race 100 meter race, chair race spoon race competitions were shown by differently abled children. The event was organized by District Education Mission and Deputy Director Social Justice Department Raisen.

रायसेन. विश्व दिव्यांग दिवस मंगलवार को जिला खेल स्टेडिसम में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम रगांरंंग एकल समूह नृत्य, रंगोली प्रतियोगता का आयोजन कराया गया। वहीं खेलकूद प्रतियोगिताओं में ५० मीटर दौड़ १०० मीटर दौड़, कुर्सी दौड़ चम्मच दौड़ प्रतियोगिताओं ने दिव्यांग बच्चों ने दिखाया दम।आयोजन जिला शिक्षा मिशन और उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग रायसेन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव रहे, जबकि विशेष अतिथि की हैसियत से उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग रायसेन के अधिकारी पंकज जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी बिमलेश डेहरिया,तारीक पासा, गौहर परवर जहां आदि मौजूद रहे। स्वागत एसीईओ पंकज जैन ने किया।

इस मौके पर दिव्यांग बालिका नैना मंडीदीप निवासी ने गीत की प्रस्तुति ने श्रोताओं का मन जीत लिया। कार्यक्रम का संचालन जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश यादव ने किया। इस मौके पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के परिजन इनकी परवरिश शिक्षा दीक्षा संस्कार बेहतर तरीके से कराएं। वहीं बरेली के विकलांग शिविर में ६१ मेडीकल बोर्ड के प्रमाण पत्र, ।९ ट्रायसाइकिलें, श्रवण यंत्र बांटे गए। हमने दोनों सांसदों से बात की है कि दिव्यांगों के लिए बैट्री से चलित ट्रायसिकल भी दी जाए।

दौड़ में दिखाया दमखम
प्रतियोगिताओं में ५० मीटर दौड़ में बालक वर्ग में अव्वल शुभम पाल, दूसरे क्रम पर सुरेंद्र सिंह और तीसरे स्थान पर रचित रहे। बालिका ५० मीटर दौड़ प्रतियोगिता में तनु सरियाम औबेदुल्लागंज अव्वल रही । दूसरे क्रम पर अभिलाषा रैकवार गैरतगंज और पूजा भील तीसरे क्रम पर रहीं। दौड़ का आयोजन पीटीआई डीएन बघेल, व्हीएस बुंदेला, ओमकार राठौर ने कराई। बाद में रंगोली, खेलकूद प्रतिभागियों को पानी की स्टील बॉटल लंच टिफिन बेग देकर सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण एसीईओ पंकज जैन पेश किया। आभार माना गौर परवर जहां। इस मौके पर जिज्ञासा विकलांग छात्रावास के मुकेश ठाकुर पूनम मिश्रा भी सहयोग के लिए मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो