फोरलेन सड़क निर्माण में नहीं हो रहा मापदंडों का पालन
कहीं सड़क से ऊंची तो कहीं पर बना दी सड़क के लेबल पर नाली।
नालियों में कैसे पहुंचेगा बारिश का पानी।
सड़क भी एक दर्जन से अधिक स्थानों पर धंसी।
रायसेन
Published: May 11, 2022 08:42:05 pm
रायसेन. शहर में पीडब्ल्यूडी के माध्यम से बनाई जा रही साढ़े छह किमी लंबी फोरलेन सड़क में तकनीकी मापदंड की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। जिम्मेदार विभाग के अधिकारी भी इससे सरोकार नहीं रख रहे। बस यही चल रहा किसी भी तरह से फोरलेन रोड जल्द बनकर तैयार हो जाए।
फिर भले ही बार-बार ठेकेदार से मेंटनेंस करवाना पड़े। इसी के चलते न तो सड़क की गुणवत्ता का ध्यान रखा और ना ही नाली निर्माण में तकनीकी पहलुओं को। शहर में सांची रोड गोपालपुर से सागर रोड खरगावली तक लगभग ३२ करोड़ रुपए की लागत से फोरलेन रोड का निर्माण पिछले डेढ़ वर्ष से चल रहा है। अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हो सका। क्योंकि ठेकेदार की मर्जी के अनुसार निर्मााण हो रहा, जब चाहे काम बंद कर दिया। फिर आधा-अधूरा कार्य छोड़ दूसरी जगह से शुरुआत कर दी जाती। महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का अव्यवस्थित तरीके से निर्माण चल रहा और जिम्मेदार विभाग के साथ जिला प्रशासन ने भी मौन साध लिया।
नाली कहीं ऊंची तो कहीं लेबल से बनाई
सांची रोड पर कान्वेंट स्कूल के सामने से लेकर जिला न्यायालय तक के हिस्से में बनाई गई आरसीसी नाली की ऊंचाई सड़क के लेबल से रखी है। इसी तरह की स्थिति वन मंडल आफिस से लेकर चिनार पार्क तक है। जबकि अभी डामर का के दो कोट और किए जाने हैं। ऐसे में सड़क की ऊंचाई अधिक होगी और नाली काफी नीचे हो जाएगी तो बारिश का पानी नाली में जाने के बजाए उसके ऊपर वाले स्लैब पर पहुंचेगा। कुछ जगह नाली की ऊंचाई सड़क से ज्यादा रखी है, और पानी निकासी के लिए नाली निर्माण में जगह छोड़ी गई है। ऐसी स्थिति में यहां पानी अच्छे से निकास हो सकेगा। लेकिन अन्य स्थानों पर पानी रुकने के हालात बनेंगे।
कई जगह से धंसी सड़क
फोरलेन सड़क बनाने में शुरुआती दौर से ही ठेका कंपनी ने लापरवाही बरती। यही वजह है कि नई बनी सड़क जगह-जगह से धंसने लगी और गड्ढे बन गए। सांची रोड गोपालपुर से लेकर मुखर्जी नगर तक फिलहाल दोनों तरफ की सड़क फोरलेन बना दी है। इसमें दर्जनों स्थानों पर दरारें और बड़े आकार में सड़क धंसती दिख रही। कई जगह सड़क ऊंची-नीची होने से दो पहिया वाहन निकलते समय लहराते हैं। मगर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने ठेकेदार से इस मामले में सवाल करना जरुरी नहीं समझा।
सड़क पर फैली गिट्टी, युवक घायल
फोरलेन सड़क निर्माण में सुरक्षा की अनदेखी की वजह से आए दिन लोग घायल हो रहे हंै। शहर में सागर रोड पर पोस्ट ऑफिस के सामने सड़क पर गिट्टी फैली हुई है। यहीं से तेज रफ्तार से बस, डंपर, ट्रक और कार निकल रही। बुधवार को सागर रोड पोस्ट ऑफिस के सामने हम फ्रेश संचालक वाहन से सामान खाली करा रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक गुजरा और उसके टायर की चपेट में आने से गिट्टी तेजी के साथ उचकर हम फ्रेश के संचालक करण छुग्गानी और उनके अन्य कर्मचारियों को लग गई। जिससे करण छुग्गानी घायल हो गए और जिनका उपचार चल रहा है। वहीं अन्य कर्मचारियों को भी गिट्टी लगने की वजह से चोंटे आई है।
आधा किमी में नहीं बनाए डिवाइडर
सांची रोड पर जिला न्यायालय से लेकर सागर रोड पेट्रोल पंप तक लगभग आधा किमी की सड़क पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सड़क के बीच में डिवाइडर नहीं बनवाए। जबकि इसी हिस्से में डिवाइडर की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। क्योंकि यहां पर शहर का व्यस्ततम बाजार होने से टै्रफिक अव्यस्थित रहता है। यदि डिवाइडर बन जाएं तो वाहन अपनी लेन से निकलेंगे, फिलहाल की स्थिति में जहां से जगह मिलती वाहन चालक वहीं से निकाल रहे। ऐसे में जाम लगने और हादसे होने की स्थिति बन रही।
वहीं डिवाइडर नहीं बनने वाहन पार्किगं व्यवस्था भी गड़बड़ रही।

फोरलेन सड़क निर्माण में नहीं हो रहा मापदंडों का पालन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
