अब पार्षदों को साधने की कवायद तेज
बगाबत पर रहेगी कांग्रेस की नजर, अध्यक्ष पद के दावेदार हुए सक्रिय।
रायसेन
Published: July 21, 2022 09:19:49 pm
बरेली. नगर परिषद चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने के साथ ही अध्यक्ष के दावेदारों ने पार्षदों और पार्टी दोनों को साधने की कवायद तेज कर दी है। अब देखना यह है कि पार्टी किस के पक्ष में फैसला करती है। वहीं दावेदार पार्टी के फैसले को मानते हैं या बगावत पर उतारु होंगे। तीन पार्षदों के साथ कांग्रेस भाजपा की हर गतिविधि पर नजरें गढ़ाए हुए है। भाजपा के दावेदारों में बगावत का धुंआ उठते ही कांग्रेस बगाबत को हवा देने में भी पीछे नहीं रहेगी। बगाबत की स्थिति में कांग्रेस ही नहीं भाजपा से बगाबत कर अपने दम पर पत्नी को निर्दलीय पार्षद बनवाने वाले शैलेन्द्र पटेल की भूमिका भी प्रासंगिक हो जाएगी। शैलेन्द्र पटेल सशर्त और सम्मान पूर्वक पार्टी में वापसी की और कदम बढ़ाते हैं या बगाबत करने वाले पार्षदों की गिनती बढ़ाते हैं।
परस्पर बधाई देने का दौर जारी
जीत से गदगद पार्षदों और अध्यक्ष पद के दावेदारों ने एक दूसरे को बधाई देने, घर जाकर मिठाई खिलाने और सौजन्य भेंट करने का सिलसिला शुरु कर दिया। इसके साथ ही बंद कमरों में बैठकर चर्चा का दौर भी जारी है। वहीं मतदाता, विजय जुलूस के बाद वापस न लौटने वाले नवनिर्वाचित पार्षदों का इंतजार कर रहे हैं।
बंगला, गाड़ी का ऑफर करने की चर्चा
नगर में इन दोनों यह चर्चा जोरों पर है कि अध्यक्ष पद के कुछ दावेदार पार्षदों को अपने पक्ष में लाने के लिए भोपाल में बंगला या स्कॉर्पियो जीप देने का ऑफर कर रहे हैं। हालांकि न इस बात की न कोई पुष्टि कर रहा है ना ही कोई इंकार कर रहा है।
अब नाहर कालोनी से फिर हो सकता है अध्यक्ष
पिछले चार चुनावों में अध्यक्ष पद नाहर कॉलोनी या बिदुआ कॉलोनी से जुड़े वार्डो से ही मिले हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद बिदुआ कॉलोनी से जुड़े वार्ड से दावेदारी समाप्त हो गई है। अब नाहर कॉलोनी से अध्यक्ष बनने की संभावना निर्णायक हो गई है।

अब पार्षदों को साधने की कवायद तेज
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
