इससे जिले के करीब 10 लाख लोगों को फायदा होगा। इस संबंध में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय भोपाल से निर्देश मिले हैं। मामले में अब जिले के अधिकारियों के माध्यम से विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला सहायक आपूर्ति अधिकारी संदीप भार्गव ने बताया कि राशन दुकानों में कॉमन सर्विस सेंटर और एमपी ऑनलाइन की सुविधा मिलेगी। इस संबंध में विभागीय आदेश मिले हैं। मामले में कार्रवाई शुरू हो चुकी है। जिले के सभी 543 राशन दुकानदारों में 540 के दस्तावेज एकत्र कर वरिष्ठ कार्यालय भेजे गए हैं। जल्द ही उनकी आइडी मिल जाएंगी।
राशन दुकान से ऐसे संचालित होगा सेंटर
सभी राशन दुकान से संबंधित सेल्समैन को प्रशिक्षण के बाद यूजर आइडी एवं पासवर्ड दिए जाएंगे। सेल्समैन अपने मोबाइल/कम्प्यूटर से सीएससी की डिजिटल सेवा पोर्टल पर यूजर आइडी एवं पासवर्ड से लॉगिन करेंगे। डिजिटल सेवा पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं को नागरिकों को प्रदान कर सकेंगे।
ऐसी समझें योजना
आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री मर्चेंट पेंशन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना का लाभ मिलेगा।
केंद्र संबंधित सेवाएं: चुनाव आयोग की सेवाएं, पासपोर्ट आवेदन, पैन आवेदन, स्वच्छ भारत अभियान, जीवन प्रमाण, डीजी पे।
शिक्षा संबधित सेवाएं: डिजिटल लिटरेसी, टेली कानूनी परामर्श सेवाएं, इ-कोर्ट सेवाएं अन्य शिक्षा संबंधित सेवाएं।
कौशल विकास: कौशल विकास योजनाएं एवं कोर्सेस, जॉब पोर्टलए इ-डिस्ट्रिक्ट सेवाएं, श्रमिक पंजीयन, इ-स्टॉम्पए इ-वाहन, सारथी ट्रांसपोर्ट सेवाएं, अन्य राज्य संबंधित सेवाएं।
बैंकिंग सेवाएं: बैंक मित्र, एसबीआइ, अन्य पीएसयू बैंक, आरआरबी, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ, एक्सिस, इश्योरेंस सेवाएं, फास्टैग।
बिल पेंमेंट सेवाएं: भारत बिल पेमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट, वॉटर बिल पेमेंट।
स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं: हेल्थ केयर सेवाएं, स्त्री स्वाभिमान।
अन्य सेवाएं : ग्रामीण इ-स्टोर, प्रोडक्ट डिस्ट्रिब्यूशन, कृषि सेवाएं, मोबाइल/डीटीएच रीचार्ज, आयकर रिटर्न।
खाद्य विभाग से संबंधित सेवाएं
नवीन राशन कार्ड आवेदन, राशन कार्ड संशोधन, डुप्लीकेट राशन कार्ड प्रिंट, राशन की उपलब्धता, राशन संबंधित शिकायतों का आवेदन।