scriptअपनी कई मांगों को लेकर उतरे सड़क पर | On the road taken with your many demands | Patrika News

अपनी कई मांगों को लेकर उतरे सड़क पर

locationरायसेनPublished: Dec 28, 2018 08:55:31 pm

अभी प्रदेश में नई सरकार पूरी तरह अस्तित्व में नहीं आई किंतु किसानों की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।

patrika news

UdaPura The new government in the state has not yet fully realized but the problems of farmers are increasing day by day. Even if the problem of urea is facing a lot of problems like the problem of cash payments to the farmers in the problem of livestock cattle. On Friday, all the laborers of the Uda Pura region have gone on the path of the Gao Naik rural movement.

उदयपुरा. अभी प्रदेश में नई सरकार पूरी तरह अस्तित्व में नहीं आई किंतु किसानों की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। चाहे यूरिया का संकट हो आवारा मवेशियों की समस्या मंडियों में किसानों को नगद भुगतान की समस्या जैसी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को उदयपुरा क्षेत्र के सभी मजदूर किसान गौ सेवक ग्रामीण आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं। शुक्रवार को सुबह 11 के लगभग सैकड़ों किसान उदयपुरा कृषि उपज मंडी के प्रांगण में एकत्रित हुए।
जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की एवं ढोल बाजों के साथ हाथ में तिरंगा लिए हुए नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नारे लगाते हुए मंडी गेट से तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने किसान नेता सुनील कुमार दीक्षित के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्राभारी नायब तहसीलदार करंजी लाल को सौंपा। इसमे उल्लेख किया गया है कि मध्य प्रदेश के किसानों ने कांग्रेस पार्टी पर भरोसा कर उसे भरपूर सहयोग किया, किंतु सत्ता मिलने के बाद सरकार अपने वादों से मुकर रही है।
उन्होंने मांग की है कि अब तक के सभी किसानों के हर प्रकार का कर्ज माफ किया जाए। ज्ञापन में मांग की गई है कि आपने संकल्प पत्र में जगह-जगह गौशाला बनाने का वादा किया है, जिसे शीघ्र पूरा किया जाए। साथ ही विगत दिवस रायसेन में यूरिया लेने की लाइन में लगे किसानों पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग की घोर निंदा करते हुए पुलिस विभाग पर कार्रवाई की मांग की है।
किसानों को मंडी में भुगतान के आदेश किए जाएं एवं शासन द्वारा प्रदेश के गरीबों वृद्धों एवं निराश्रित आदि को मिलने वाली पेंशन की राशि 1000 की जाए। साथ ही मंडी में किसानों को पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इस मौके पर ग्राम पटना, नया गांव, किशनपुर, घाट खेड़ी, चिल्ली, शोभापुर, सोजनी आदि गांवों के किसान, महिलाएं आदि मौजूद थे।
अतिथि शिक्षक संघ ने याद दिलाया सरकार का वादा
उदयपुरा. नवनिर्वाचित विधायक देवेंद्र पटेल के अपनी जीत के बाद उदयपुरा नगर का प्रथम आगमन पर अतिथि शिक्षक संघ ने स्वागत कर सरकार का वचन पत्र याद दिलाया। संघ के सदस्यों ने विधायक से कहा कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में अतिथि शिक्षकों ंको नियमित करने का वचन दिया था। अब सरकार बन गई है, अत: यह वचन पूरा किया जाए।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष भोजराज लोधी, उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, प्रदीप रघुवंशी, सदाशिव पाठक, दिनेश सेन, धीरज लोधी, कृष्णकांत विश्वकर्मा, जसवंत सिंह लोधी, यशवंत सिंह लोधी, महेंद्र रघुवंशी, भूपेंद्र रघुवंशी, लक्ष्मीनारायण धाकड़, गौरव चक्रधर सहित बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो