scriptएक लाख बच्चों ने पी पोलियो ड्रॉप | One lakh children drop polio | Patrika News

एक लाख बच्चों ने पी पोलियो ड्रॉप

locationरायसेनPublished: Jan 19, 2020 11:44:08 pm

रविवार को सुबह से शाम तक करीब एक लाख मासूमों को पेालियो की दवा पिलाई गई

One lakh children drop polio

Raisen. On Sunday, two drop doses of polio were administered to children between the ages of zero to 5 years as part of intensive pulse polio campaign in the district. A day before this, the Health Department organized an awareness rally in the city by health workers, Anganwadi workers at the district headquarters. Anganwadi workers and school children made people aware in the streets.

रायसेन. रविवार को जिले में सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत शून्य से 5 साल तक की उम्र के बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाई गई। इससे एक दिन पहले स्वास्थ्य विभाग ने जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में जागरुकता रैली निकाली गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्कू ली बच्चों ने गलियों से में लोगों को जागरूक किया। रविवार को शहर के पोलियो बूथोंपर सुबह ९ बजे सेशाम ५ बजे तक जीरो से पांच साल के मासूमों की पोलियो की दवा पिलाकर जीवन सुरक्षित कराया।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सोमनदास, सीएमएचओ डॉ. एके शर्मा नेबताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जिलेभर में रविवार को 1 लाख ९7 हजार 538 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। रविवार को सुबह से शाम तक करीब एक लाख मासूमों को पेालियो की दवा पिलाई गई।
सोमवार और मंगलवार को घर-घर दस्तक देकर स्वास्थ्य कर्मचारी आशा ऊषा कार्यकर्ता समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दवा छूटे गए बच्चों को दवा पिलाएंगे। पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में १६१५ टीमों तैनात की गई थीं। रविवार को सुबह जिला अस्पताल मेें बनाए गए पोलियो बूथ पर सीएमएचओ डॉ. एके शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. बीबी गुप्ता, आरएमओ डॉ. विनोद कुमार परमार, नगर कांग्रेस अध्यक्ष, मेडिकल आफसर डॉ. एमएल अहिरवार, डॉ. यशपाल सिंह बाल्यान, बूथ प्रभारी सरिता सिंह, नर्स भारती सोलंकी, अजीत सिंह प्रकाश पाराशर व रामेश्वर तिवारी, राजीव भटनागर आदि उपस्थित हुए। यहां के पोलियो बूथ पर सुबह से शाम तक १०८ बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। जिला अस्पताल की प्रसूति केंद्र में हाल में जन्म लिए २६ बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई गई। नगर कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेश चतुर्वेदी द्वारा पोलियो बूथ पर नवजातों को दो बूंद पेालियो की खुराक पिलाकर शुभारंभ किया गया।
बूथों पर पिलाई गई पल्स पोलिया की खुराक
बेगमगंज. पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत बीएमओ विजय लक्ष्मी नागवंशी ने की। तहसील में 155 बूथों पर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को एक साथ पल्स पोलियों की खुराक पिलाई गई। दो ट्रांजिस्ट बूथ बेगमगंज व सुल्तानगंज बस स्टैंड पर बनाए गए। इस दौरान यात्रा कर रहे बच्चों को भी पोलिया खुराक देने की व्यवस्था की गई। वहीं व्यवस्था सुचारू रखने के लिए दो मोबाइल टीम भी बनाई गई। जिन्होंने घुमक्कड़ जन जाति के बच्चों को जगह-जगह घूम घूमकर पोलियों खुराक दी। साथ ही जगह-जगह बने बूथों पर दवा की पूर्ति की गई। बीपीएम जयसिंह ने बताया कि 19 हजार 128 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके 131 बी टाइप की व 24 सी टाइप के बूथ बनाए गए है। अगले दो दिन टीमें शेष रह गए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो खुराक पिलाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो