हिंदू समिति कर चुकी है शिकायत
बरेली हिंदू उत्सव समिति इन जमीन छूती बिजली की सर्विस लाइन को बदलने के लिए लिखित शिकायत कर चुकी है। दिखावे के लिए बिजली कंपनी के कर्मचारी मौके पर आकर झूलती सर्विस लाइन को को देख भी चुके हैं। मगर इसका समाधान आज तक नहीं किया गया।
कागजों में पूरे शहर में डल चुकी है केबल लाइन
उल्लेखनीय है कि बिजली कंपनी के रिकॉर्ड में पूरे बरेली नगर में केवल वाली सर्विस लाइन डल चुकी है। हकीकत इससे उलट है, नगर के प्रमुख घनी बस्ती वाले मोहल्लों में आज भी खुले तारों की सर्विस लाइन जमीन की ओर झूलती आसानी से देखी जा सकती है।
बिजली कंपनियों के अधिकारियों के बार-बार संज्ञान में लाने के बाद भी झूलती सर्विस लाइन ठीक नहीं की जा रही है, ना हीं बदली जा रही है। मगर इस लापरवाही के कारण यहां कभी भी कोई बड़ी जनहानी हो सकती है। वहीं परेशान लोगों का कहना है कि शीघ्र सर्विस लाइन नहीं बदली गई तो आंदोलन करेंगे। इसकी जिम्मेदारी बिजली कंपनी के अधिकारियों की होगी।
-राधेश्याम पालीवाल, पूर्व अध्यक्ष बरेली हिंदू समिति बरेली
वर्जन...
छोटा बाजार में खुले तारों वाली पुरानी सर्विस लाइन है। इसे बदलकर केबल डालना है। एस्टीमेट बना तैयार कर लिया गया है।
-शैलेष पटेल, जीई विद्युत वितरण कंपनी बरेली शहर