उन्होंने कहा कि माताओं को निर्धारित समयावधि में सभी टीके अनिवार्य रुप से लगाए जाएं। ताकि विभिन्न संक्रामक और जानलेवा बीमारियों से बच्चे सुरक्षित रह सकें और मरीजों को सही समय पर व सही उपचार मिल सके। जिले में संचालित होने वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के संबंध में भी विस्तार से जानकारी ली गई। बैठक में बताया कि रायसेन जिले में वर्तमान में कुल 114 हेल्थ एडं वेलनेस सेंटर्स कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना सहित अन्य कार्यक्रमों की भी बैठक में समीक्षा की गई। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, सीएमएचओ डॉ. दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डॉ. एके शर्मा, डीपीओ दीपक संकत सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।