रायसेन

चयनित पटवारी अभ्यर्थियों को राजस्व अधिकारियों ने जांचें दस्तावेज

रायसेन शहर के एक दर्जन युवा-युवतियों का हुआ पटवारी भर्ती परीक्षा में चयन

रायसेनJun 24, 2018 / 10:39 am

Shibu lal yadav

चयनित पटवारी अभ्यर्थियों को राजस्व अधिकारियों ने जांचें दस्तावेज

रायसेन. पटवारी चयन परीक्षा के बाद रायसेन जिले के लिए चयनित हुए लगभग एक सौ चौरासी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच पड़ताल की गई। दस्तावेजों की जांच कराने के लिए पटवारी पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों की भीड़ दिनभर कलेक्टे्रट के गलियारे में उमड़ी । शनिवार को सुबह से लेकर देर शाम तक जिला भू-अधीक्षक कार्यालय कलेक्ट्रेट स्थित दफ्तर के बाहर चयनित पटवारी अभ्यर्थियों का मेला सा लगा रहा।

इस पटवारी चयन परीक्षा में रायसेन शहर के करीब तेरह अभ्यर्थियों का भी चयन हुआ है। रायसेन जिले के अलावा गाजीखेड़ी इंदौर,ग्वालियर,भोपाल विदिशा सीहोर जिले के चयनित पटवारी अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही । इन युवा युवतियों के साथ उनके परिजन भी फाइलें लेकर पहुंचे।

अलग-अलग बनाए काउंटर
नवागत कलेक्टर षड़मुख प्रिया मिश्रा के निर्देश पर दो जगहों पर अलग-अलग काउंटर बनाए गए । इन काउंटरों पर एसडीएम की टीम समेत राजसव अधिकारियों की टीम ने पटवारी पद के लिए चयनित हुए अभ्यर्थियों के प्रत्येक दस्तावेजों का बारीकी से मिलान किया।

 

इसके बाद ज्वाइनिंग लेटर व प्रशिक्षण पत्र भी इन अभ्यर्थियों को थमाया गया ।जिला भू-अभिलेख अधीक्षक कार्यालय रायसेन में एसडीएम रायसेन वरूण अवस्थी,डिप्टी कलेक्टर मोहिनी शर्मा, एसएलआर विजय सिंह सराठिया ,एसडीएम गैरतगंज एमपी बरार,बेगमगंज एसडीएम डीके सिंह,बरेली एसडीएम संजय उपाध्याय,गौहरगंज एसडीएम आदित्य शर्मा आदि ने पटवारी पद के लिए चयनित हुए अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट की बारीकी से जांच परख की । ई-गर्वेनेंस ऑफिस में भी अभ्यर्थियों का दिनभर मेला सा लगा रहा।

कठिन परिश्रम से पाया मुकाम
रायसेन शहर के 13 अभ्यर्थियों ने इस बार पटवारी परीक्षा में स्थान हासिल किया है।इनमें शहर के अशोक नगर कॉलोनी वार्ड 13 निवासी प्रियंका उपाध्याय पुत्री स्व.धन्नालाल उपाध्याय,ग्राम परिवरिया निवासी युवक विपिन यादव पुत्र राजेश पटेल ,गौहरगंज की मेघा राजपूत ,स्तुति झिंगरन मंडीदीप,बरखा पटेल औबेदुल्लागंज
का कहना है कि उन्होंने कठिन परिश्रम मेहनत की बदौलत आज पटवारी नौकरी में यह मुकाम हासिल किया है। आज के इस प्रतिस्पर्धा के दौर में इंदौर भोपाल जैसे बड़े शहरों में कोचिंग क्लास अटेंड कर प्रतिदिन तीन चार घंटे पढ़ाई भी नियमित रूप से की है। वह पटवारी की नौकरी हासिल कर बेहद खुश नजर आए । यह सभी अभ्यर्थियों ने ग्रेज्युएशन और पोस्ट ग्रेज्युशन की डिग्री हासिल की है।

Home / Raisen / चयनित पटवारी अभ्यर्थियों को राजस्व अधिकारियों ने जांचें दस्तावेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.