scriptशहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर बलिदान को किया याद | Paying tribute to the martyrs, remember the sacrifice | Patrika News

शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर बलिदान को किया याद

locationरायसेनPublished: Jan 15, 2020 11:37:39 pm

मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री और सिलवानी विधायक रामपाल सिंह राजपूत उपस्थित रहे

Paying tribute to the martyrs, remember the sacrifice

Udaipura On Wednesday, on the occasion of Makar Sankranti, devotees took special virtue by taking a bath. On the other hand, a program was organized by the village panchayat Bouras to pay tribute to the freedom fighters who were martyred in 1949 in Bouras. At the first martyr’s memorial in the village panchayat courtyard, reverence was paid and sacrifices were remembered with gratitude.

उदयपुरा. बुधवार को एक ओर जहां मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं ने स्नानकर विशेष पुण्य लाभ लिया। वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत बौरास की ओर से बौरास में 1949 में शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम ग्राम पंचायत प्रांगण में स्थित शहीदी स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और बलिदानों के बलिदानीयो कृतज्ञता पूर्वक स्मरण किया गया। इसके बाद एक सभा आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता विधायक देवेंद्र सिंह पटेल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री और सिलवानी विधायक रामपाल सिंह राजपूत उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में जनपद अध्यक्ष उदयपुरा वीरेंद्र सिंह चौहान, जनपद सदस्य भावना गोविंद सिंह पटेल मौजूद रहे। अतिथियों की उपस्थिति में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को ग्राम पंचायत बौरास की ओर से शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आमंत्रित अतिथियों ने विलीनीकरण आंदोलन के दौरान आंदोलनकारियों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को अपने उदबोधन में स्मरण किया और हमेशा बौरास में हुए शहीदों के परिजनों के साथ खड़े रहने की बात कही। वहीं विधायक देवेंन्द्र पटेल ने कहा कि बोरास में शहीद भवन की बड़ी आवश्यकता है। इसे प्राथमिकता से पूर्ण किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र द्विवेदी ने किया। उक्त कार्यक्रम में जप अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष ऋषि परमार, हिउस अध्यक्ष सन्तोष पवैया, पूर्व नप अध्यक्ष केशव पटेल, कमलेश पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी साहबलाल तिवारी, डॉ. विजय मलानी, मनोज चक्रधर, मंडलम अध्यक्ष श्रीराम रघु, सुनील राय, सुरेंद्र सिंह राजपूत, ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत गुड्डू भैया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो