वरिष्ठ समाज सेवी मुरारीलाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित काव्यांजलि में स्थानीय और बाहर आए कवियों ने रचना पाठ किया। इस दौरान कवियत्री प्रीति कुशवाहा की सरस्वती वंदना से प्रारंभ काव्य श्रृंखला में कवियत्री मीना शर्मा, अरुण गढ़वाल जुगाड़़ू ने कविता पाठ कर साहित्य यात्रा का बखान किया। काव्यांजलि में वरिष्ठ कवि देवी जैन, आशीष चौहान बाड़ी, नयन जैन खरगोन, अशोक श्रीवास्तव गीतकार, जितेंद्र वीर बाड़ी, डीएस राजपूत, राजेश हजारी, समीम तन्हा, मीरा गढ़वाल, शिव गोविंद सिलावट, आशीष नेमा, प्रेम नारायण साहू सहित अन्य ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन कवि प्रेम नारायण साहू ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने मंच पर मौजूद सभी कवियों की रचनाओं की खूब सराहना की साथ ही लोगों ने विभिन्न कविताओं और कवियों की जो प्रस्तुति रही उससे आज युवाओं को सीखने के लिए की जरूरत बताया।
खरे परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामकिशन पटेल, विवेक सारंग, शिवाजी पटेल, राधेश्याम पालीवाल, दुर्गाप्रसाद धाकड़, हरनाम सिंह राजपूत, राजीव पालीवाल, राजेंद्र पटेल, गिरीश पालीवाल, राम कुमार श्रीवास्तव, सुरेश विदुआ, ब्रजमोहन राय, महेंद्र वर्मा, एसडीओपी राजीव जांगले, विजय राठी, प्रशांत राठी, अनिल धाकड़, राधेलाल भावसार, लक्ष्मीनारायण सोनी, विजय प्रकाश तिवारी सहित नगर के धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक संगठन के पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे। खरे परिवार की ओर से अखिल खरे, निखिल खरे द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सभी अतिथियों का सम्मान किया गया।