रायसेनPublished: Dec 04, 2022 05:23:42 pm
chandan singh rajput
सागर रोड पर पांच माह पहले नाला निर्माण के लिए ठेकेदार ने पुराने नाले को बंद कर दिया था
रायसेन. शहर में सड़क चौड़ीकरण के साथ हो रहा नाला निर्माण अब लोगों की परेशानी बनता जा रहा है। जगह-जगह अधूरे पड़े नाले से व्यापारियों सहित आमजन का काम प्रभावित होने और दुर्घटनाएं होने से दिक्कतें हो रही है। सागर रोड पर पांच माह पहले नाला निर्माण के लिए ठेकेदार ने पुराने नाले को बंद कर दिया था। साथ ही नए नाले के लिए कॉटन वॉल बनाकर काम रोक दिया। अब यह अधूरा नाला प्रदूषण फैलने का कारण बन रहा है। नाले में भरा गंदा पानी आस-पास के रहवासियों की मुसीबत बन रहा है। बच्चों पर प्रदूषण का असर हो रहा है। यहां के रहवासी सुनील ने बताया कि नाले में भरा पानी सड़ रहा है, जिससे दुर्गंध आती है। मच्छर पनप रहे हैं, जिससे घरों में कोई न कोई बीमार बना रहता है। ठेकेदार ने नाला बनाने के लिए जरूरत से ज्यादा जमीन को खोद दिया और उसका पुराव भी नहीं किया। जिससे अधिक मात्रा में पानी का भराव नाले में और बाहर हो रहा है।