ये किए जाएंगे इंतजाम
मंत्री विश्वास सारंग ने बताया की हनुमान गढ़ी मंदिर के पास जो शराब की दुकान है वह आयोजन के दौरान 15 दिन बन्द रहेगी या अन्य कहीं स्थानांतरित हो जाएगी। घोघरा नदी के हनुमानगढ़ी घाट पर स्टॉप डेम बनाकर पानी रोका जाएगा। इसके साथ ही बिजली व्यवस्था के लिए 200 केवी का एक अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा। बिजली की व्यवस्था पर 24 घंटे नजर रखने के लिए बिजली कंपनी एक कंट्रोल रूम बनाएगी। यहां 24 घंटे बिजली कर्मचारी तैनात रहेगा। पानी के 15 टैंकर, तीन फायर ब्रिगेड, साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए सफाई कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहेंगे। ग्राउंड का नक्शा, तीन चलित शौचालय, 25 अस्थाई शौचलय की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। एक अस्थाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था भी की जाएगी।
अधिकारी कर्मचारियों के लिए हो भोजन व्यवस्था
मंत्री विश्वास सारंग ने सुझाव दिया कि आयोजन के समय यहां तैनात अधिकारियों कर्मचारियों के लिए भोजन की उत्तम व्यवस्था होना चाहिए। जो अधिकारी-कर्मचारी जहां तैनात है उसको वहीं समय पर उत्तम भोजन उपलब्ध होना चाहिए। जो सेवाधारी यहां आयोजन समिति की ओर से तैनात हों वह किसी भी स्थिति में उत्तेजित ना हों। यह सफल आयोजन की सफलता के लिए बहुत आवश्यक है।