scriptशाम को बारिश से तरबतर हुआ क्षेत्र, गर्मी से मिली थोड़ी राहत | Rainfall in the evening in the morning, some relief from heat | Patrika News

शाम को बारिश से तरबतर हुआ क्षेत्र, गर्मी से मिली थोड़ी राहत

locationरायसेनPublished: Jun 27, 2019 11:04:35 pm

बीते तीन दिन से दीवानगंज क्षेत्र में हर दिन बारिश हो रही है

patrika news

Dewanganj For the last three days, the Dewanganj area is raining every day. The rain, which started from 2:30 pm on Thursday, lasted for about one and a half hours. Due to the speed of the wind, the tin shades of the house were blown away. Farmers’ faces were blown by the rain. Farmers engaged in the preparation of bovine blossomed in the rain.

दीवानगंज. बीते तीन दिन से दीवानगंज क्षेत्र में हर दिन बारिश हो रही है। गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे से शुरू हुई बारिश लगभग डेढ़ घंटे तक चली। हवा की गति तेज होने के कारण घरों के टीन शेड उड़ गए। बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। बोवनी की तैयारी में लगे किसान बारिश देखकर खिल उठे। इस बार किसानों ने धान की खेती अधिक करने का मन बनाया है। खेतों में धान के गड़े तैयार हो गए हैं।
यहां बारिश का इंतजार
सांचेत. कस्बा सांचेत और आस पास के किसान बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर दिन आसमान पर बादल छाते हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है। बूंदाबांदी भर होने से उमस से लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों ने बारिश के लिए विभिन्न टोने-टोटके करना शुरू कर दिए हैं। कोई माता मंदिर पर पूजा अर्चना कर रहा है तो कोई सिद्ध क्षेत्र में जाकर याचना कर रहा है कि पानी गिर जाए।
जिले में अब तक 24.3 मिलीमीटर बारिश
रायसेन. जिले में 01 जून से 27 जून तक 24.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो कि गत वर्ष इसी अवधि में हुई औसत वर्षा से 100.7 मिलीमीटर कम है। वैसे मानसून के देरी से आने के कारण जिले के किसानों की चिंता बढ़ गई थी, क्योंकि किसानों ने धान की बोवनी की तैयारी कर ली थी। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक रायसेन में 30.2 मिलीमीटर, गैरतगंज में 55.8, बेगमगंज में 29, सिलवानी में 18, गौहरगंज में 12, बरेली में 25.2, उदयपुरा में 02 और बाड़ी में 22.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
बूंदाबांदी कर चले गए बादल
रायसेन. गुरुवार को एक बार फिर आसमान पर छाए बादल बिना बारिश किए चले गए। लोग दिनभर बारिश का इंतजार करते रहे। सुबह से कई बार काले बादल छाए, लेकिन दोपहर में कुछ देर बूंदाबांदी ही हुई। हालांकि जिले में कुछ जगह बारिश हुई है, लेकिन रायसेन और आस-पास का क्षेत्र सूखा है। बादल छाने से तापमान में गिरावट हुई। गुरुवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहा, जिससे लोगों को राहत मिली।

ट्रेंडिंग वीडियो