52 दिन में बढ़ गए 18456 मतदाता
राजनीतिक दलों को सौंपी मतदाता सूची।

रायसेन. 15 जनवरी 2021 की स्थिति में जिले में 9 लाख 27 हजार 779 मतदाता हो गए हैं। इनमें 18456 नए मतदाता बढ़े हैं। यह जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव ने शुक्रवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में दी। नई मतदाता सूची में 04 लाख 94 हजार 289 पुरुष तथा 04 लाख 33 हजार 453 महिला मतदाता शामिल हैं, इनमें 37 थर्ड जेण्डर मतदाता भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 25 नवम्बर 2020 से 15 जनवरी 2021 तक 18 हजार 456 नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं। उदयपुरा विधानसभा में 5324 मतदाता, भोजपुर में 4677 मतदाता, सांची में 4773 मतदाता और सिलवानी में 3682 नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ गए हैं।
15 जनवरी 2021 की स्थिति में उदयपुरा विधानसभा में कुल 235634 मतदाता हैं जिनमें 126090 पुरुष मतदाता, 109540 महिला मतदाता तथा चार थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं। भोजपुर विधानसभा में कुल 237942 मतदाता हैं जिनमें 126902 पुरुष मतदाताए 111019 महिला मतदाता और 21 थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार सांची विधानसभा में कुल 246634 मतदाता हैं जिनमें 131015 पुरुष मतदाताए 115608 महिला मतदाता और 11 थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं। सिलवानी विधानसभा में कुल 207569 मतदाता हैं जिनमें 110282 पुरुष मतदाताए 433453 महिला मतदाता और एक थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल है।
अब पाइए अपने शहर ( Raisen News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज