scriptअब तीसरी आंख करेगी नगर सांची की निगरानी | raisen, ab teesri aankh karegi sanchi ki nigrani | Patrika News
रायसेन

अब तीसरी आंख करेगी नगर सांची की निगरानी

एसडीओपी आदिति भावसार ने ली बैठक।

रायसेनSep 22, 2021 / 11:23 pm

praveen shrivastava

अब तीसरी आंख करेगी नगर सांची की निगरानी

अब तीसरी आंख करेगी नगर सांची की निगरानी

सांची. नगर के पुलिस थाने में बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर के सभी व्यापारियों को आमंत्रित किया गया। बैठक में एसडीओपी अदिति भावसार ने नगर की सुरक्षा व्यवस्था में लगे कैमरों पर अपना फोकस डाला। उन्होंने व्यापारियों से वन टू वन चर्चा की। जिसमें सभी दुकानदारों, पेट्रोल पंप मालिकों एवं होटल, लाज के मालिकों को निर्देश दिए कि जहां भी कैमरे बंद हैं, वह अपने कैमरे चालू करें। जिन प्रतिष्ठानों पर कैमरे नहीं लगे हैं, वह रोडसाइड फोकस करता हुआ कैमरा अवश्य लगाएं। यदि नगर में सभी प्रतिष्ठानों पर कैमरे लग जाएंगे तो अपराध नहीं होंगे और यदि कोई अपराध होता भी है तो उसके अपराधी को पकडऩे में आसानी होगी।
थाना प्रभारी एमएल भाटी ने सभी लोगों को हिदायत दी कि जिन दुकानों में कैमरे नहीं लगे हैं लगवा लें, मैं सभी स्थानों पर पहुंचकर कैमरे चेक करूंगा। एसडीओपी अदिति भावसार ने कहा कि जिले की यह पहली बैठक सांची से शुरू की गई है। इसी तरह की बैठकें अन्य थानों में भी होंगी और लोगों को जागरुक किया जाएगा। आगामी समय में नवरात्र का पर्व शुरू हो रहा है, यदि लोग जागरूक होंगे और कैमरे लगाएंगे तो कोई भी व्यक्ति अपराध करने में सफल नहीं होगा। वर्तमान समय में छोटे बड़े स्थानों पर लगभग 100 कैमरे लगे हुए हैं जो नगर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए हैं। अब जहां नहीं हैं वह शीघ्र ही नियम का पालन करते हुए कैमरा लगाएं। बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। एसडीओपी ने आवारा पशुओं की व्यवस्था एवं अन्य जानकारी नागरिकों से ली।
————–
अब तीसरी आंख करेगी नगर सांची की निगरानी

Home / Raisen / अब तीसरी आंख करेगी नगर सांची की निगरानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो