जफर के बाद जुबेर और अजहर पर कसा शिकंजा
कॉलोनी के साथ अस्पताल की भूमि की जांच शुरू। बिजली कंपनी पहले ही दर्ज करवा चुकी है रिपोर्ट।
रायसेन
Published: May 07, 2022 07:22:48 pm
रायसेन. विदिशा जिले के गंजबासौदा निवासी जफर कुरेशी पर बिजली चोरी, अवैध निर्माण, सरकारी संपत्ति की चोरी आदि कई मामलों में रिपोर्ट होने के बाद उनके भाई अजहर और जुबेर कुरैशी पर रायसेन में शिकंजा कसने लगा है। कलेक्टर ने जुबेर कुरैशी की कॉलोनी श्रीजी सिटी के जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही अजहर और जुबेर के जनसेवा अस्पताल अस्पताल भवन सहित अस्पताल की जांच के भी आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा सहकारी उपभोक्ता भंडार की दुकानों की भी जांच के निर्देश दिए हैं। हर जांच के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। इससे पहले बिजली कंपनी ने जुबेर की ग्रीन सिटी कॉलोनी में जांच पड़ताल कर चोरी के 20 खंभे पकड़े थे। जिसे लेकर बिजली कंपनी ने जुबेर के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। बिजली चोरी तथा बिजली के खंभों की चोरी के मामलों में विदिशा और रायसेन जिले के बिजली कंपनी के 16 अधिकारियों को निलंबित भी किया गया है।
शनिवार को एसडीएम एलके खरे के नेतृत्व में नगर पालिका, राजस्व विभाग की टीम ने कुरेशी भाइयों के सांची रोड स्थित जनसेवा अस्पताल पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की। लगभग एक बजे पहुंची टीम ने अस्पताल भवन की नाप तोल कर जिस जमीन पर भवन बना है, उसकी भी नाप तोल की। प्रथम दृष्टया अस्पताल भवन का सामने का लगभग 8 फीट का हिस्सा नजूल जमीन में बना पाया गया है। इस भवन के आसपास के मकानों की भी जांच पड़ताल की, जो नजूल की जमीन में बने पाए गए। जांच टीम ने पटवारी की रिपोर्ट, नक्शा सहित नगर पालिका के दस्तावेजों के साथ जरीब डालकर नापतोल की। अंतिम रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।
अस्पताल की जांच सोमवार को
कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे ने शिकायत के आधार पर कुरेशी भाइयों के जनसेवा अस्पताल की जांच के लिए एडीएम आदित्य रिछारिया के नेतृत्व में समिति का गठन किया है। जिसमें सीएमएचओ डा. दिनेश खत्री तथा औबेदुल्लागंज बीएमओ डा. अरविंद सिंह चौहान को शामिल किया है। अस्पताल की जांच मरीजों के लिए लिफ्ट और रेंम्प नहीं होने, भवन का निर्माण नियमों के अनुरूप नहीं होने, फायर सेफ्टी के नियमों का पालन नहीं करने, मेडीकल, पैरामेडीकल सहित स्टॉफ में अन्य नाम दर्ज होने और अपरिपक्व लोगों द्वारा काम करने, पार्किंग नहीं होने, आयुष्मान कार्ड के द्वारा शासन के पैसे का जमकर दुरुपयोग करने, कार्ड धारकों को भर्ती कर उनकी फर्जी बिलिंग करने जैसे बिंदुओं पर की जाएगी।
कॉलोनी की जांच भी जल्द
कलेक्टर दुबे ने एसडीएम के नेतृत्व में बिजली कंपनी, पीएचई, नगर पालिका, राजस्व विभाग, खनिज विभाग, पीडब्ल्यू के अधिकारियों को शामिल कर एक अन्य टीम बनाई है, जो श्रीजी सिटी कॉलोनी की जांच पड़ताल करेगी। इस कॉलोनी में जुबेर कुरेशी की हिस्सेदारी है।

जफर के बाद जुबेर और अजहर पर कसा शिकंजा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
