scriptग्राहकों का एटीएमएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे निकालने वाला गिरोह धराया | raisen, atm card badalkar rashi nikalne wala girih dharaya | Patrika News

ग्राहकों का एटीएमएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे निकालने वाला गिरोह धराया

locationरायसेनPublished: Oct 13, 2021 09:39:15 pm

Submitted by:

praveen shrivastava

कई शहरों में दिया ठगी की बारदात को अंजाम।

ग्राहकों का एटीएमएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे निकालने वाला गिरोह धराया

ग्राहकों का एटीएमएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे निकालने वाला गिरोह धराया

सांची. दस अक्टूबर को दोपहर ढाई बजे ग्राम पड़रिया खुर्द निवासी रामसिंह राजपूत सांची स्थित एसबीआई के एटीएम में रुपए निकालने गया था। इस दौरान बाहर तीन व्यक्ति खड़े थे, जिसमें से एक ने मदद करने के बहाने रामसिंह का एटीएम कार्ड बदल दिया। शंका होने पर रामसिंह ने एटीएम से बाहर निकलकर चिल्ला चौंट की तो तीनों अज्ञात व्यक्ति उसे धक्का देकर मोटरसाइकिल पर बैठ कर भोपाल की तरफ भाग गए। सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी विकाश कुमार शाहवाल एवं एएसपी अमृत मीणा टीम बनाकर आरोपियों की तलाश करने के निर्देश सांची टीआई मांगीलाल भाटी को दिए। एसडीओपी अदिति भावसार और टीआई भाटी ने अलग-अलग टीम बनाकर तलाशी शुरू की। मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर पुलिस ने मुश्काबाद निवासी 30 वर्षीय जमील उर्फ छोटा खां पुत्र जमाल खां को पकड़कर पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि गांव के शेर सिंह विश्वकर्मा से मोटरसाइकिल मांग कर ले गया था। उसके साथ तौफिक खां पुत्र फारूख खान तथा विनोद कुमार निवासी जिला पलवल, हरियाणा थे। जिनसे उसके जीजा मुवीन खां पुत्र अब्बू खां निवासी ग्राम करारिया, जिला विदिशा ने पहचान कराई थी।
तीनो आरोपी पहले औबेदुल्लागंज पहुंचे, जहां एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 20 हजार रुपए निकाले। इसके बाद दीवानगंज आकर होटल में रात्रि विश्राम किया। सुबह उठकर तीनों मोटर साईकिल से रायसेन पहुंचे, जहां कोई व्यक्ति झांसे में नहीं आया। रायसेन से विदिशा जाते हुए सांची में एटीएम पर एक व्यक्ति दिखा तो वहीं रुक गए। तौफिक एटीएम के अंदर गया और मदद करने के बहाने से कार्ड बदल लिया। जमील मोटर साईकिल पर तैयार खड़ा था तथा विनोद गेट के बाहर निगरानी कर रहा था, परन्तु रामसिंह को शंका होने पर उनका खेल बिगड़ गया।
थाना सांची में आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 34 तथा थाना ओबेदुल्लागंज में धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी जमील उर्फ छोटा एवं विनोद कुमार जाटव को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।
——————

ट्रेंडिंग वीडियो