रायसेन

राजस्व, पीडब्ल्यूडी की जमीन से हटाए गरीबों के आशियाने

भरी गर्मी में किया दस गरीब परिवारों को बेघर, समेटा घर गृहस्थी का सामान।

रायसेनMay 21, 2020 / 11:20 pm

praveen shrivastava

राजस्व, पीडब्ल्यूडी की जमीन से हटाए गरीबों के आशियाने

रायसेन. गुरुवार को सुबह कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के आदेश पर राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग की सरकारी जमीन से दस गरीब परिवारों के आशियाने हटाए गए। भरी गर्मी के मौसम में इन गरीब परिवारों को सरकारी जमीन पर बनी झुग्गी को तोड़कर घर गृहस्थी का सामान समेटना पड़ा। इन गरीब परिवारों ने अधिकारियों के सामने हाथ जोड़कर मिन्नतें भी की। लेकिन अतिक्रमण रोधी अमले में शामिल अधिकारियों ने उनकी एक बात नहीं सुनी। हालांकि जिला प्रशासन ने बाद में इन गरीबों को शहर के वार्ड 1& तजपुरा मोहल्ले में खाली पड़ी जगह पर शिफट करवा दिया। ताकि वहां झुग्गी बनाकर गुजर बसर कर सकें। कलेक्टर के आदेश पर इन परेशान 10 गरीब परिवार के मुखियाओं को 2500-2500 की आर्थिक सहायता राशि भी उपलब्ध करवा दी है।
जिपं सीईओ अवि प्रसाद के बंगले के सामने योगा पार्क कलेक्टेट कॉलोनी स्थित राजस्व विभाग और पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग की खाली पड़ी सरकारी जमीन पर बरसों से 10 गरीब परिवार क’चे घर बनाकर रह रहे थे। गुरूवार को सुबह कलेक्टर के आदेश पर तहसीदार अजय प्रताप सिंह पटेल, नपा सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया और थाना कोतवाली टीआई जगदीश सिंह सिद्धू अमला लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने पहुंचे। इस दौरान अतिक्रमण कारियों में काफी देर तक हड़कंप मचा रहा। अधिकारियों की समझाइश पर 10 गरीब परिवार के मुखिया अपने क’चे घर तोडऩे के लिए राजी हो गए। जिला प्रशासन के आदेश पर यह तजपुरा मोहल्ले वार्ड 1& रायसेन मेे रहने के लिए राजी हो गए।
वर्जन …
कलेक्टर के निर्देश पर योगासन पार्क के समीप सरकारी जमीन से 10 परिवारों को हटाया गया है। पुलिस व सिंचाई विभाग सहित लोक निर्माण विभाग की इस सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाकर मुक्त कराया है। इनकी आर्थिक मदद कर तजपुरा मोहल्ला वार्ड 1& में घर बनाने के लिए जगह भी दी गई है।
अजय प्रताप सिंह पटेल, तहसीलदार

Home / Raisen / राजस्व, पीडब्ल्यूडी की जमीन से हटाए गरीबों के आशियाने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.