scriptभोपाल के बदमाश रायसेन में पेट्रोल पंप पर डकैती की बना रहे थे योजना | raisen, Bhopal's crooks were planning a robbery at a petrol pump | Patrika News

भोपाल के बदमाश रायसेन में पेट्रोल पंप पर डकैती की बना रहे थे योजना

locationरायसेनPublished: May 22, 2022 09:32:43 pm

Submitted by:

praveen shrivastava

पुलिस ने रात में झाडिय़ों से किया गिरफ्तार। बिजली का तार चोरी करना भी स्वीकारा।

भोपाल के बदमाश रायसेन में पेट्रोल पंप पर डकैती की बना रहे थे योजना

भोपाल के बदमाश रायसेन में पेट्रोल पंप पर डकैती की बना रहे थे योजना

सांची. भोपाल के बदमाश रायसेन के सांची में पेट्रेल पंप पर डकैती की योजना बनाकर पंप के पास झाडिय़ों में छुपकर मौके का इंतजार कर रहे थे, लेकिन किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने तत्काल टीम बनाकर घेराबंदी कर 08 आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।
रविवार को पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि सांची के पास विदिशा रोड पर नायरा पैट्रोल पंप के पास झाडिय़ों में कुछ लोगों के छुपे होने की सूचना मिली थी। जो बड़ी बारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। सूचना मिलने पर एसपी विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन एवं एएसपह अमृत मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी अदिति भावसार थाना प्रभारी अमर सिंह निगम ने पुलिस टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर 08 लोगों को पेट्रोल पंप डकैती की योजना बनाते रंगे हाथों पकड़ा।
ये आरोपी पकड़े
पुलिस ने आरोपी साजिद खान पिता हबीब खान निवासी पवारखेड़ा भोपाल, सादिक पिता उस्मान खान कबीट वाली बावड़ी इस्लामनगर भोपाल, अनीश खान पिता हबीब खान निवासी अरबलिया थाना ईटखेड़ी भोपाल, इमरान पिता फारूक सोनिया गांधी कॉलोनी ऐशबाग भोपाल, आसिफ पिता हबीब खान परेवाखेड़ा ईटखेड़ी भोपाल, जीशान खान पिता अनवर खान दशमेश नगर अशोका गार्डन भोपाल, शमीम पिता अब्दुल निवासी पिपलानी रजत नगर भोपाल, सोहेल खान पिता शाहिद खान परेवाखेड़ा ईटखेड़ी भोपाल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से दो डंडे, तीन लोहे की छुरी, तीन लोहे की रॉड, 8 मोबाइल, दो बोलेरो पिकअप वाहन जब्ज किए गए हैं। आरोपियों के विरुद्ध थाना सांची में धारा 399, 400, 402 एवं 25 आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपी हमीद उर्फ बंटी पिता हबीब परेवाखेड़ा ईटखेड़ी भोपाल की तलाश जारी है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने सांची एवं सलामतपुर थाना क्षेत्र में कई जगह बिजली के तार चोरी की कुल 7 घटनाएं करना स्वीकार किया है।
बताया जाता है कि विगत 1 माह से थाना सांची एवं सलामतपुर क्षेत्र में बिजली तार चोरी की लगातार घटनाएं हो रही हैं जिसमें एमपीइबी एक्ट के अंतर्गत थाना सांची में पांच एवं थाना सलामतपुर में दो अपराध पंजीबद्ध किए गए थे।। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने संदीप गुप्ता, विनीत सोनी, राहुल गुप्ता, प्रमोद विदुआ, सभी निवासी भोपाल को माल बेचना बताया। उक्त व्यक्तियों को भी धारा 411 एवं धारा 136 एमपीएपी एक्ट के अंतर्गत आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने कार्रवाई में आरोपियों से 36 क्विंटल बिजली का तार, बोलेरो पिकअप, मैजिक वाहन सहित कुल 20 लाख रुपए का माल बरामद किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सलामतपुर देवेंद्र पाल सहित पुलिस बल की भूमिका रही।
भोपाल के बदमाश रायसेन में पेट्रोल पंप पर डकैती की बना रहे थे योजना
भोपाल के बदमाश रायसेन में पेट्रोल पंप पर डकैती की बना रहे थे योजना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो