script

दो साल की कोरोना पॉजिटिव बच्ची को नहीं मिली एंबुलेंस

locationरायसेनPublished: Aug 02, 2020 12:39:11 am

Submitted by:

praveen shrivastava

माता पिता बाइक से सांची से रायसेन लाए।

दो साल की कोरोना पॉजिटिव बच्ची को नहीं मिली एंबुलेंस

दो साल की कोरोना पॉजिटिव बच्ची को नहीं मिली एंबुलेंस


रायसेन. शनिवार शाम आई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच रिपोर्ट में सांची के छह मरीज शामिल थे। इन मरीजो को कोविड केयर सेंटर रायसेन में भर्ती करने के लिए सांची से एंबुलेंस से भेजा जाना था। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने सभी मरीजों को सांची अस्पताल में एकत्र किया और एक एंबुलेंस में बिठाया, लेकिन इन मरीजों में शामिल दो साल की एक पॉजिटिव बालिका को जगह नहीं मिल सकी। बताया जाता है कि बालिका के माता पिता को भी साथ में आना जरूरी था, जबकि उन्हे एंबुलेंस में नहीं बिठा सकते थे, इसलिए अकेली बच्ची को नहीं बिठाया। इस स्थिति में बच्ची के पिता ने अलग से एंबुलेंस की मांग की, लेकिन उन्हे एंबुलेंस की अलग व्यवस्था करने से मना कर दिया। उन्हे अपने साधन से सांची से रायसेन आने के लिए कहा गया। मजबूर माता पिता अपनी बेटी को रात ११ बजे बाइक से लेकर रायसेन आए और कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया। जिम्मेदार अधिकारियों की यह लापरवाही बीमार बच्ची और उसके माता पिता के लिए परेशानी का कारण बनी। जबकि शनिवार को ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने जिला अस्पताल और कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कोरोना मरीजों की अच्छी देखभाल और बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए थे। कुछ घंटे में ही अधिकारी स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशों को भूल गए।

दो साल की कोरोना पॉजिटिव बच्ची को नहीं मिली एंबुलेंस
दो साल की कोरोना पॉजिटिव बच्ची को नहीं मिली एंबुलेंस

ट्रेंडिंग वीडियो