scriptफाइबर के टॉयलेट में लगी आग | raisen fiber toylet me lagi aag | Patrika News

फाइबर के टॉयलेट में लगी आग

locationरायसेनPublished: Feb 22, 2020 08:00:27 pm

Submitted by:

praveen shrivastava

तीन टॉयलेट और सैकड़ों बोरी पॉलीथिन जली।

फाइबर के टॉयलेट में लगी आग

फाइबर के टॉयलेट में लगी आग

रायसेन. नगर पालिका के तीन फाइबर टॉयलेट और सैकड़ों बोरी पॉलीथिन आग से जलकर नश्ट हो गए। शनिवार दोपहर सामुदायिक भवन दशहरा मैदान के पास रखी पॉलीथिन की बोरियों में अचानक आग लगी। जिससे देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। आग ने पास ही रखे नपा के पुराने तीन फाइबर टॉयलेट को अपनी जद में ले लिया। जब तक नपा के कर्मचारियों को सूचना मिलती और दमकल पहुंचती तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। लगभग २५ मिनट बाद पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया, लेकिन टॉयलेट और पालीथिन पूरी तरह जल चुके थे।
सड़क के लिए एकत्र की थी पॉलीथिन
सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया ने बताया कि नगर पालिका ने पॉली सड़क बनाने के लिए शहर से पॉलीथिन एकत्र कराई थी। लंबे समय से यह सामुदायिक भवन के पास रखी थी। सड़क बनाने के लिए टेंडर भी निकाला था, लेकिन कोई ठेकेदार नहीं मिलने से पॉली सड़क का निर्माण नहीं हो सका। एकत्र की गई पॉलीथिन पूरी तरह जल गई।
सीएमओ ने मौके पर जाकर आग लगने के कारणों को जानने का प्रयास किया, लेकिन कोई कारण नजर नहीं आया। उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए सामुदायिक भवन के चौकीदार को हटा दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो